इंदरगढ़ नगर में दहशत का माहौल सरेआम हो रही है फायरिंग, दिनदहाड़े लोग गोली चलाने की दे रहे हैं धमकी वीडियो वायरल इंदरगढ़ नगर के ग्वालियर रोड पुरानी तहसील के पास स्थित सुभाष गुप्ता के घर पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की।फायरिंग करने वाले बदमाश मुंह बांधे हुए थे।बदमाशों का उपद्रव करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित परिवार के मुताबिक हमलावर रसूखदार व्यक्ति हैं।इस कारण से पुलिस एफआईआर दर्ज करने में हिचक रही है।दोनों पक्ष रसूखदार हैं दोनों पक्ष जमीन खरीदी एवं विक्री का काम करते हैं।
यदि पुलिस प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो बड़ी वारदात होना तय है।
