By
On:

bandhavgarh national park:24 घण्टे के अंदर एक दूसरे बाघ शावक की मौत

bandhavgarh national park:24 घण्टे के अंदर एक दूसरे बाघ शावक ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

bandhavgarh national park:24 घण्टे के अंदर एक दूसरे बाघ शावक की मौत

bandhavgarh national park: बांधवगढ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत खितौली परिक्षेत्र के सलखनिया बीट में रविवार की सुबह बाघ शावक का शव मिला है,खबर है कि चक्रवाह हार में मिले बाघ शावक की अनुमानित उम्र महज 08 से 10 माह की है,जिसके गर्दन एवम शरीर मे कई जगह गम्भीर चोट के निशान है।

bandhavgarh national park:बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे बाघों के दहाड़ने की आवाज़ पर घटना स्थल के करीब हाथियों और वाहनों की मदद से पार्क कर्मी क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे,इसी दौरान करीब 9 बजे मृत शावक बाघ का शव मिला है,जिसके शरीर मे कई जगह चोट के निशान थे।खबर ये भी है कि मृत शावक मिलने से पूर्व एक नर बाघ और एक बाघिन की मूवमेंट भी घटना स्थल के करीब रही है।

bandhavgarh national park:खबर ये भी है कि घटना स्थल के करीब घसीटने और खून के निशान है,जिससे प्राथमिक दृष्ट्या बाघों के हमले में शावक के जान जाने की बात कही जा रही है।सूत्रों की माने तो घटना स्थल के आसपास डॉग स्क्वॉड से सघन जाँच कराई गई है और मृत्यु के कारणों के सम्बन्ध ज़रूरी साक्ष्य जुटाए गए है।क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि शावक की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है,हालांकि घटना सम्बन्ध में ज़रूरी जांच की जा रही है,एवम एनटीसीए के गाइडलाइन अनुसार वरिष्ठ अधिकारीयों की उपस्थिति में वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा शव परीक्षण करा अंतिम संस्कार किया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सकीय परामर्श में शावक की मृत्यु का प्राथमिक कारण श्वास नली का खंडित होना एवम गर्दन की हड्डियों का टूटा जाना पाया गया है।

bandhavgarh national park:आपको बता दे एक दिन पूर्व सामान्य वन मंडल के पाली परिक्षेत्र के करकटी बीट में बाघ शावक की मौत और अब 24 घण्टे के अंदर ही पार्क के खितौली परिक्षेत्र में दूसरे बाघ शावक की मृत्यु वन्य प्रेमियों के लिए खासा निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण खबर है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें