By
On:

Akv Sidhi:काली कमाई नेतागिरी में मदमस्त तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा: विवेक पांडेय

Akv Sidhi:तीन महीने से स्थानांतरण तहसीलदार के खिलाफ शिवसेना ने ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Akv Sidhi:तीन महीने से स्थानांतरण तहसीलदार के खिलाफ शिवसेना ने सौंपा पत्र

काली कमाई नेतागिरी में मदमस्त तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा: विवेक पांडेय

गोपद बनास तहसील की गरीब जनता है तहसीलदार परेशान:विवेक पांडे

शिवसेना की इकाई ने गोपद बनास तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला के खिलाफ संभाग कमिश्नर के नाम गोपद बनास एसडीएम को सौप पत्र

Akv Sidhi:इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया किगोपद बना तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला का स्थानांतरण 23/10/24 को सीधी से सिंगरौली जिले के लिए हो गया लेकिन अभी तक तहसीलदार महोदय गोपद बनास की कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है ऐसे में जानवी शुक्ला से गोपद बनास की पीड़ित जनता काफी परेशान है इनके द्वारा कई मामले साठ गांठ कर गरीब परिवारों के विरुद्ध फैसला किया जाते हैं जहां कई बार मीडिया के माध्यम से पीड़ितो ने आरोप भी लगाए हैं न्याय की गुहार लगाई वही गोपद बनास तहसील की जनता काफी परेशान है और ऐसे तहसीलदार को तत्काल गोपद बनास तहसील से पद मुक्त करना चाहिए लेकिन 3 महीने बीत गए हैं कुर्सी का मोह काली कमाई में मदमस्त मैडम जनता के साथ अत्याचार करने में बाज नहीं आ रही

Akv Sidhi:वही सीधी जिले के 18 पटवारियों को 14/6/23 स्थानांतरण किया गया था लेकिन अभी तक कई पटवारी जिम्मेदार शासन के आदेश की अवहेलना कर रहे और यह नेक कार्य करने वाली जाह्नवी शुक्ला द्वारा किया जा रहा जो अपने गुर्गे पाल के रखी है

Akv Sidhi:इस बीच प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा संभाग संयोजक संत कुमार केवट, जिला मंत्री सुनील रावत , नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा, राजीव मिश्रा,गोपाल टांडिया, आशीष चौहान सहित कई शिव सैनिक रहे मौजूद

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें