By
On:

Akv Sidhi:वर्ष भर का लेखजोखा लेने पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

  पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में वर्ष भर का ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में वर्ष भर का लेखजोखा लेने पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की ली बैठक

विगत वर्ष की कार्रवाइयों का जायज़ा लेते हुए अधिकतम अपराध निराकरण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

Akv Sidhi: पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में वार्षिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी,एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत तीन वर्षों के अपराध निराकरण का तुलनात्मक अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही निम्न बिंदुओं पर विशेष कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Akv Sidhi:सीएम हेल्पलाइन मे आने वाली शिकायतों का यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण कर आवेदक को न्याय दिलाएंगे, अपराधों का निराकरण कर जल्द से जल्द कर पीड़ित को न्याय दिलाएं । आमजन द्वारा की गई शिकायत की जल्द से जल्द जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई कर शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाएं। लोक शांति में बाधक तत्वों को न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित कर कार्रवाई करवाएं।

Akv Sidhi:स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट के आरोपियों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करें एवं लंबित की संख्या को शून्य पर लाएं साथ ही साप्ताहिक कॉम्बिग गश्त मे प्रभावी कार्यवाही करें । महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित हुई अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

Akv Sidhi:महिला यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपियों की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई करवाएं। गंभीर एवं चिन्हित मामलों में ट्रायल की गति को बढ़वाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजायाब करवाएं साथ ही प्रयास करें कि किसी भी मामले में आरोपी बरी न होने पाए। खनिज का अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर कठोर कार्यवाही कर प्रयुक्त वाहनों के राजसात की कार्यवाही करवाएं।

Akv Sidhi:भू माफिया ,अवैध शराब व्यापारी, खाद बीज की कालाबाजारी, राशन कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर उक्त मामलों के अपराध को पूर्ण रूपेण समाप्त करें। चोरी एवं गृहभेदन के आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी की गई संपत्ति का शत प्रतिशत वापस करवाने का प्रयास करें। सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दें। मुखबिर तंत्र मजबूत कर नशे के कारोबार मे लगे व्यक्तियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करवाएं   सभा के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरस्कृत किया अपराध समीक्षा बैठक का समापन किया गया ।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें