By
On:

Akv Sidhi:सहायक आयुक्त प्रेरणा उत्सव के नोडल अधिकारी होंगे

Akv Sidhi:सहायक आयुक्त प्रेरणा उत्सव के नोडल अधिकारी होंगे Akv ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Akv Sidhi:सहायक आयुक्त प्रेरणा उत्सव के नोडल अधिकारी होंगे

Akv Sidhi:स्वाधीनता संग्राम की अप्रतिम गोण्ड नायिका वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वें जन्मवर्ष को ‘‘प्रेरणा उत्सव‘‘ के रूप में मनाये जाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया था। जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय, श्यामला हिल्स भोपाल के पत्र दिनांक 26.12.2024 के द्वारा प्रेरणा उत्सव सीधी जिले के कुसमी विकासखण्ड में दिनांक 01 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। गतिविधि सायं 6 बजे से प्रारंभ होगी नृत्य-नाटिका की अवधि 1.30 मिनट की है।

Akv Sidhi:अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर उक्त उत्सव के सुचारू सम्पादन के लिये समन्वय एवं संवाद हेतु जिला प्रशासन की ओर से एस.एन. द्विवेदी प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग जिला सीधी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें