By
On:

खेत में 10 फ़ीट का लंबा अजगर देख किसान के छूटे पसीने देखिए रेस्क्यू वीडियो

नर्मदापुरम जिले के माखननगर स्थित ग्राम पीलीकरार में एक किसान ...

[post_dates]

akvlive.in

खेत में 10 फ़ीट का लंबा अजगर देख किसान के छूटे पसीने देखिए रेस्क्यू वीडियो

[featured_caption]

नर्मदापुरम जिले के माखननगर स्थित ग्राम पीलीकरार में एक किसान के खेत में 10 फीट लंबा अजगर दिखने से हड़कंप मचा गया। विशालकाय अजगर किसानों को खेत मे धान निंदाई के दौरान दिखाई दिया। विशालकाय अजगर को देख किसान ने जोर- जोर से आवाज देकर खेत के आसपास काम करने वाले मजदूर को किसानों को मौके पर एकत्रित कर लिया।

खेत में 10 फ़ीट का लंबा अजगर देख किसान के छूटे पसीने देखिए रेस्क्यू वीडियो
खेत में 10 फ़ीट का लंबा अजगर देख किसान के छूटे पसीने देखिए रेस्क्यू वीडियो

इसके बाद अजगर की दशहत में किसान ने सर्प मित्र उदय सराठे को मोबाइल पर अजगर को जानकारी दी। जिसके बाद सर्प मित्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। और अजगर का रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद सर्प मित्र ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। अजगर की लंबाई 10 फिट और करीब 35 से 40 किलो वजन है।अजगर पकड़े जाने के बाद किसानों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अजगर को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे। सर्प विशेषज्ञ द्वारा अजगर को सुरक्षित जंगल मे छोड़ा।

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें