Mp Sidhi:पार्टी में युवक के साथ मारपीट, हाथ फ्रेक्चर, सिर में गंभीर चोट
Mp Sidhi:सीधी जिले के शिवपुरवा गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घायल व्यक्ति हस्तिनापुर गांव का निवासी ज्ञानेंद्र प्रजापति है, जो अपनी मौसी के यहां शिवपुरवा आया हुआ था।
Mp Sidhi:यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे की है। ज्ञानेंद्र अपने मौसी के परिवार के साथ पड़ोस में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ। वहां कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अरुण प्रजापति, उसका बेटा लाला प्रजापति और एक अन्य व्यक्ति ने ज्ञानेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी।
Mp Sidhi:इस मारपीट में ज्ञानेंद्र प्रजापति को गंभीर चोटें आई हैं। उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया और सिर पर भी गहरी चोट लगी है। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Mp Sidhi:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी सी विवेक द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज जारी है। जैसे ही ज्ञानेंद्र या उनके परिवार द्वारा शिकायती आवेदन दिया जाएगा, पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
Mp Sidhi:यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।