By
On:

Mp News: मऊगंज में बोर्ड परीक्षा के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

Mp News: मऊगंज में बोर्ड परीक्षा के दौरान तेज आवाज ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News: मऊगंज में बोर्ड परीक्षा के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

Mp News:मऊगंज। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। हनुमना थाना पुलिस ने कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के आदेश का उल्लंघन करने पर एक डीजे संचालक को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय और एसडीओपी अंकिता शुल्या के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

 

नूरी हाट में बज रहा था तेज आवाज में डीजे

Mp News:गिरफ्तार आरोपी रामबाबू खटिक (40) प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के धरावल गांव का निवासी है। उसने नूरी हाट में शंकर लॉज के सामने तेज आवाज में डीजे बजाकर शांति भंग की। कलेक्टर ने परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया था, बावजूद इसके आरोपी ने नियमों का उल्लंघन किया।

 

पुलिस टीम ने दी दबिश

Mp News:मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अनिल काकड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उपनिरीक्षक संतोष सिंह, सहायक उप निरीक्षक इन्द्रेश पाण्डेय और अन्य पुलिस बल भी मौजूद था।

 

पुलिस का कड़ा संदेश

Mp News:मऊगंज पुलिस ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षाओं में शांति बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारी लगातार क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार का उल्लंघन न हो। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे कानून का पालन करें और छात्रों की पढ़ाई में बाधा न डालें।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें