Mp Rewa:रीवा शहर के डॉक्टरो ने दवाइयों के खिलाफ खोला मोर्चा
Mp Rewa:रीवा शहर के शयाम शाह चिकित्सा महाविधालय के सामने चिकित्सको ने अमानक दवाई को जलाकर साकेंतिक विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सभी चिकित्सको ने हाथ मे काली पट्टी बाँधकर भी विरोध जताया।
Mp Rewa:डॉक्टर ने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से जनता को इस बारे में जागरूक करना की जिन दवाइयां की सप्लाई की जा रही है वह मानक स्तर पर खरी नहीं उतर रही है। उन्होंने आगे बताया किए मरीज के इलाज के लिए जो दवाइयां मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिये आ रही है वह उच्च गुणवत्ता युक्त हो। अच्छी कंपनी की हूं की कंपनी से मतलब कंपनियां का क्वालिटी कंट्रोल अच्छा हो उन कंपनियों की दवाई सप्लाई की जाए लोगों का इलाज बेहतर हो।
Mp Rewa:संजय गांधी चिकित्सालय के डॉक्टर एवं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आज रीवा में श्याम शाह महाविद्यालय में एकत्रित हुए और उन्होंने विभिन्न दवाइयां के नाम एवं उनकी दवाई कंपनियों के नाम लिखकर एक कागज में लिखकर उनमें आग जलाई। दवाइयां के सप्लाई को बंद करने का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।