Mp Crime:बदमाशों को इंस्टाग्राम पर रील बनाना महंगा पड़ गया, भौकाल ज़माने चाकू से केक काटते हुए बनाई थी रील
Mp Crime:इंदौर के कुछ बदमाशों को इंस्टाग्राम पर रील बनाना महंगा पड़ गया, बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर भोकाल दिखाने के लिए चाकू से केक काटते हुए रील बनाई थी, बदमाशों की इस रील पर पुलिस की नज़र पड़ गयी और बदमाश सलाखों के पीछे पहुंच गए, पुलिस ने जब बदमाशों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ की बदमाशों ने शहर में धारधार हथियार भी सप्लाई किये थे, अब पुलिस बदमाशों से पूछताछ आकर रही है वही बदमाशों से 8 धारधार चाकू भी जप्त किये गए है
Mp Crime:इंदौर के भवरकुवा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की नज़र में एक वीडियो आया था जिसमे की बदमाश बर्थडे पर चाक़ू से केक काट रहे थे, सोशल मीडिया पर अपनी धाक ज़माने के लिए बदमाशों ने यह रील बनाई थी, यह रील पुलिस की नज़र में पड़ गयी जिसके बाद पुलिस ने इन युवको की पड़ताल कर इन्हे हिरासत में लिया, पुलिस ने बदमाश के साथियो को भी गिरफ्तार किया जिनके पास से आठ चाकू भी बरामद किये गए,
Mp Crime:पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी महिला मित्र को महंगे गिफ्ट देने और खुद के शौक पूरे करने के लिए बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था, वीडियो को आधार बनाकर पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस अब मुख्य सप्लायर की तलाश में जुटी है, जिसने इन्हें हथियार उपलब्ध कराए थे, साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी