Mp Indore:ई सिगरेट को सप्लाई करने वाले दो नाबालिको को पुलिस ने पकडा
Mp Indore:-इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने प्रतिबंधित ई सिगरेट को बेचने वाले दो नाबालिक आरोपी सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है तो वही इस पूरे मामले में पुलिस ने दो नाबालिक आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है बता दे इंदौर की रावजी बाजार पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि दो नाबालिक आरोपियों के द्वारा बड़ी मात्रा में ई सिगरेट को शहर में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा है
Mp Indore:उसी सूचना के आधार पर इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने दोनों नाबालिक आरोपियों को पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से आठ पैकेट ई सिगरेट पुलिस ने बरामद की है तो वहीं पकड़े गए दोनों ही नाबालिकों से जब पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो उन्होंने अमन नवाज नामक एक व्यक्ति की जानकारी दी है और उसी के पास से खरीद कर लाना बताया है बता दे जिस ई सिगरेट को इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने दोनों नाबालिक आरोपियों के पास से बरामद की है वह दुबई से आती है लेकिन भारत में यह पूरी तरीके से प्रतिबंधित है लेकिन वह दुबई से इंदौर तक किस तरह से आई इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है
Mp Indore:तो वही नाबालिक आरोपियों ने जिस तीसरे व्यक्ति की पुलिस को जानकारी दी है उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उसको गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है फिलहाल अमन के गिरफ्तार होने के बाद ही इस पूरे मामले में कुछ और खुलासे पुलिस के द्वारा किए जा सकते हैं बता दे पूरा ही मामला काफी संवेदनशील है जिसके चलते इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं तो वही कस्टम विभाग को भी इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस के द्वारा दी गई है तो वहीं डीसीपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर पकड़े गए दोनों ही नाबालिक आरोपियों से शक्ति से पूछताछ की जा रही है और उनके द्वारा जिस तीसरे व्यक्ति की जानकारी दी गई है उसकी तलाश में विभिन्न जगहों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।