Mp News: सेल्फी लेने के चक्कर में झील में गिरी महिला, पुलिस की तरकीब में बचाई महिला की जान
Mp News:सागर शहर की लाखा बंजारा झील (तालाब) के एलिवेटेड कॉरिडोर से एक महिला झील में गिर गई। महिला को गिरते देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने थाने ले जाकर महिला से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया है कि सेल्फी लेते समय वह गिर गई थी। हालांकि मामला संदेहास्पद है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
Mp News: दरअसल लाखा बंजारा झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर के बीचोंबीच एक महिला अचानक तालाब में गिर गई। कॉरिडोर पर मौजूद लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को झील से बाहर निकाला। महिला मोतीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई है। आशंका है कि महिला जानबूझकर झील में कूदी थी।
Mp News:मामले में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि झील में महिला के कूदने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी जो भी समस्या है उसका समाधान कराया जाएगा। परिवार का पता कर उसे घर भेजा गया है। प्राथमिक पूछताछ में उसने सेल्फी लेने के दौरान गिरने की बात कही है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।