By
On:

Mp News:जादू टोने के शक में महिला की पीट-पीटकर हत्या, परिवार पर भी हमला

Mp News:जादू टोने के शक में महिला की पीट-पीटकर हत्या, ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:जादू टोने के शक में महिला की पीट-पीटकर हत्या, परिवार पर भी हमला

 

Mp News:सिंगरौली। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरहा में जादू-टोने के शक में एक महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका चिराऊंजिया सिंह पर आरोपियों ने टोना-टोटका करने का आरोप लगाते हुए हमला किया। इस हमले में महिला के पति श्री मान सिंह, बेटे उदयभान सिंह और पोते पृथ्वीराज सिंह को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है।

 

हमलावर गांव मेडरा से आए थे

 

Mp News:आराधना सिंह ने बताया कि पांच लोगों ने मिलकर उसके ससुराल वालों पर हमला किया। मुख्य आरोपियों पुष्पराज दिलीप संतोष, अजय सिंह और इंद्रभान सिंह सहित अन्य हमलावर ग्राम मेडरा से आए थे। पहले उन्होंने महिला के पति श्री मान सिंह, जो लकवाग्रस्त थे, को वहीं पीटा और फिर वृद्ध को पास के पिपरहा मोहल्ले में लाकर फिर मारा।

 

पुलिस ने जांच शुरू की

 

Mp News:थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने बताया कि महिला की हत्या के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुरी तरह पीटा गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।

 

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें