Mp News:नदी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की हुई मौत,पुलिस जांच में जुटी
बटियागढ़ थाना क्षेत्र के जूड़ी नदी में डूबा युवक
Mp News:दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बटियागढ़ से निकली जूड़ी नदी में आज एक युवक की डूबने से मौत हो गई। परिजनों की जानकारी के अनुसार मृतक भूपेंद्र रैकवार पिता शैट्टी रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी बटियागढ़ सोरयाना मोहल्ला का बताया गया है। जो सुबह के वक्त युवक जुड़ी नदी की ओर घूमने गया था। युवक शौच क्रिया करते वक्त अचानक उसको फिट आ जाने के कारण युवक का पैर फिसला और युवक नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
Mp News:मृतक के पिता नदी तरफ युवक को ढूंढ़ने गये तो देखा की युवक का शव नदी में तैर रहा है पिता ने तुरंत बटियागढ़ थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बटियागढ़ भैजा गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंपा गया। बटियागढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।