Mp News:शराब की बोतल फूटने पर युवक की हत्या, मामला जबलपुर का
Mp News:एमपी के जबलपुर स्थित सदर क्षेत्र में देर रात सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां पर एक युवक की चाकू मारकर इसलिए हत्या कर दी गई, क्योकि धक्का लगने पर शराब की बॉटल गिरकर टूट गई. युवक को खून से लथपथ हालत में देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होने एक आरोपी को पकड़कर बुरी तरह पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.वहीं दो आरोपी मौके से भाग निकले. जिनकी पुलिस की टीम तलाश करने में जुटी है.
Mp News:पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम सगड़ा-छपनी बरगी निवासी नंदलाल पटेल पेशे से प्लम्बर रहा. रोज की तरह नंदलाल अपने साथियों के साथ जबलपुर काम करने के लिए आथा. काम निपटाकर रात को सदर क्षेत्र में कुछ सामान लेने के लिए पहुंचा. शराब दुकान के पास मोटर साइकल सवार तीन युवकों से नंदलाल का धक्का लगने पर शराब की बॉटल गिरकर टूट गई. जिसपर तीनों बदमाश आगबबूला हो गए और गुस्से में मारपीट व गाली गलौज करने लगे. नंदलाल ने विरोध किया तो एक बदमाश ने चाकू निकालकर नंदलाल पर दनादन वार किए, जिससे नंदलाल के शरीर पर गंभीर चोटें आई और वह सड़क पर गिर गया.
Mp News:नंदलाल पर हमला होते देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिन्होने एक हमलावर को पकड़कर बुरी तरह पीटा, इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके हवाले कर दिया. वहीं हमले के बाद दो बदमाश मोटर साइकल से भाग निकले. पुलिस ने नंदलाल को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद नंदलाल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश देरही है. वहीं खबर मिलते ही नंदलाल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होने नंदलाल को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए.