Mp News:सरपंच कप सीजन दो में चौरसिया इलेवन बनी विजेता
Mp News:आज का फाइनल मुकाबला चौरसिया इलेवन वर्सेस महुआगांव के मध्य खेला गया जिसमे महुआगांव ने टॉस जीत कर पहले गेंद बाजी ली उतरी चौरसिया इलेवन ने 15 ओवर में मात्र 159 रन ही बना पाई 7 विकेट खोकर महुआगांव की टीम 159 रनों का पीछा करने उतरी और मात्र 148 ही बना पाई और चौरसिया इलेवन ने 10 रनों से यह फाइनल मुकाबला अपने नाम किया जीता 21000 रुपया
Mp News:वहीं फाइनल उपविजेता महुआगांव ने 11000 रुपया जीत फाइनल मैच के हीरो रहे रोशन अगरिया पूरे मैच के मैंन ऑफ द सीरीज बने रोशन अगरिया वही वेस्ट बल्लेबाज रहे रवेंद्र साहू देशी बॉय वेस्ट वॉलर आशीष मरावी वेस्ट फील्डर रहे ओरेंद्र सिंह पूरे मैच में एम्पायर रहे लवकेश पटेल रामप्रकाश साकेत स्कोरर सचिन नामदेव विकास गुप्ता कॉमेंटेटर रजनीश मौर्या सुभाष सिंह
आज इस फाइनल मुकाबला में उपस्थित रहे
Mp News:मुख्य अतिथि हीरा बाई सिंह जिला जनपद सदस्य, कुसमी जनपद सदस्य मीणा सिंह, भगवार पंचायत सरपंच चेतना सिंह, कोडार सरपंच सीता सिंह, रौहाल सरपंच सूर्यकिरण सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ ए एच अंसारी, पूर्व बी ई ओ डी पी सिंह, कुसमी पूर्व बी यम ओ डॉ आर बी सिंह भगवार उपसरपंच विमल जायसवाल, शिक्षक रमेश सिंह,रहे उपस्थित रहे
रिपोर्टिंग रजनीश मौर्या