Shocked News: साइलेंट अटैक का एक और मामला ,युवती स्टेज पर नाचते-नाचते गिरी हुई मौत
Shocked News: पिछले कई दिनों से देश भर में साइलेंट अटैक के मामले काफी सामने आ रहे हैं जिसमें लोग नाचते-नाचते या फिर कुछ करते-करते अचानक से गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के विदिशा में एक शादी की खुशियां तब मातम में बदल गई जब शादी के दौरान स्टेज पर डांस करने वाली युक्ति नाचते नाचते गिर गई और फिर नहीं उठी और परिजनों द्वारा जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक देर हो चुकी थी आपको बता दे की मध्य प्रदेश के विदिशा से यह दिल दहला देने वाली खबर का वीडियो भी सामने आया है जहां पर एक शादी के दौरान स्टेज पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो जाती है
Shocked News:बताया जा रहा है कि यह घटना विदिशा शहर के एक रिसॉर्ट की है जहां एक शादी का आयोजन चल रहा था उस शादी में इंदौर की रहने वाली 24 वर्षीय परिणीता जैन भी अपने माता-पिता के साथ इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी बताया जाता है कि परिणीता की कजन सिस्टर की शादी थी जिसके लिए उसने डांस भी तैयार किया था और फंक्शन के दौरान स्टेज पर डांस करने के लिए जाती है
Shocked News:लेकिन डांस करते-करते वह अचानक स्टेज पर ही गिर जाती है बताया जाता की प्रपिता फिल्मी गानों पर डांस कर रही थी और लगभग डेढ़ मिनट तक डांस करने के बाद वह नाचते-नाचते स्टेज पर ही गिर जाती है वहां पर उपस्थित परिजनों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल लेकर जाते हैं लेकिन तब तक देर हो जाती है और डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया जाता है और उसे परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल जाती है,घटना शहर के मगधम रिसॉर्ट की है
Shocked News:आपको बता दे की 24 वर्षीय परिणीता इंदौर की रहने वाली थी उसके पिता का नाम सुरेंद्र जैन व माँ का नाम बिंदु जैन है परिणीता ने इंदौर से ही एमबीए किया है और वह प्राइवेट जॉब भी करती थी परिणीता के एक जुड़वा भाई की मौत भी 12 साल पहले हार्ट अटैक से हुई थी बताया जाता है परिणीता का अंतिम संस्कार विदिशा में ही किया
Shocked News:ज्ञात हो कि इसके पहले भी साइलेंट अटैक के कई मामले आ चुके हैं। लोग कुछ न कुछ करते हुए अचानक जमीन पर गिरते हैं और उनकी मौत हो जाती है। इस तरह मामलों में बढ़ोतरी के कारण लोगों में कहीं न कहीं चिंताएं बढ़ा रही है। साइलेंट अटैक युवा, बुजुर्ग और बच्चे किसी को भी नहीं बख्श रहे हैं।