Bhopal Breking:भोपाल में सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन, लोगों में नाराजगी
Bhopal Breking:राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही हाई लेवल की बुलडोजर कार्यवाही मोती नगर में शुरू है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती नगर बस्ती में बने 384 मकान और 110 तक की दुकानों को हटाए जाने की कार्यवाही चालू है आपको बता दे कि यहां का मार्केट लगभग 40 साल पुराना है इस कार्यवाही के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनाद है वही मीडिया की भी एंट्री बैन कर दी गई है वही कार्यवाही की बात की जाए तो पहले फेज में 104 दुकानों को जमीजोत किया जा रहा है
Bhopal Breking:बता दे की आज सुबह रविवार को मोती नगर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं एवं सुबह से ही प्रशासन का पूरा अमला पहुंच चुका है और उसकी उपस्थिति में आज बुलडोजर की कार्यवाही चालू है जहां प्रशासन द्वारा बुलडोजर से 40 साल पुराने मार्केट को जमीजोत कर देने की मुहिम जारी है
Bhopal Breking:बुलडोजर की हो रही कार्यवाही से पीड़ित एक मुस्लिम महिला ने बताया कि मैं यहां 60 साल से लगातार रह रही हूं हमारा मकान और दुकान दोनों यहीं पर है जिससे हमारा खर्चा चलता है लेकिन आज यह मकान और दुकान दोनों तोड़े जा रहे हैं अब हमारा खर्चा कहां से चलेगा मैं अभी अपने पति जो की बीमारी से पीड़ित है उन्हें जहांगीराबाद में छोड़कर आई हूँ, उसने सरकार से मांग की है कि मुझे बना हुआ मकान दिया जाए जिससे हम अपना गुजारा कर सकें आपको बता दें कि भारी विरोध के चलते भी यह कार्यवाही निरंतर जारी की जा रही है
Bhopal Breking:दरअसल भोपाल के सुभाष नगर की थर्ड लेख के निर्माण और चौथी रेल लाइन बिछाने के कार्य को लेकर इस तरह की कार्यवाही की जा रही है आपको बता दे कि इसका संबंध सीधे सुरक्षा को लेकर है हालांकि प्रशासन ने बताया है कि यह अवैध जमीन पर बनी बस्तियां है गेटन की यह कार्यवाही पहले 4 फरवरी को की जानी थी लेकिन पर्याप्त पुलिस बल न होने की वजह से यह कार्यवाही थोड़े दिन स्थगित की गई इसके बाद पर्याप्त पुलिस बल जब इकट्ठा हो गया तो आज रविवार सुबह से कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है, कार्यवाही में किसी प्रकार का हस्तक्षेप में हो इसके पहले ही प्रशासन द्वारा सभी दुकानों को खाली कराया जा चुका है प्रशासन की कहाँ पर लोगों द्वारा पहले ही अपनी स्वेच्छा से दुकान खाली करने लगे थे
कार्यवाही के दौरान यह लोग है उपस्थित
Bhopal Breking:कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज हो रहे बुलडोजर कार्रवाई के लिए एसडीएम एलके खरे, डॉ. अर्चना रावत, रविशंकर राय और रवीश श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई. साथ ही चार तहसीलदार आलोक पारे, कुनाल राउत, दिलीपकुमार चौराया और चंद्रकुमार ताम्रकार समेत 10 नायब तहसीलदार, 10 राजस्व निरीक्षक, 50 पटवारी और 50 कोटवारों को भी मौके पर तैनात किया गया है.