By
On:

Mp News:ग्राम पंचायत तिलवारी के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 17 सदस्य पहुंचे एसडीएम कार्यालय

Mp News:ग्राम पंचायत तिलवारी के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:ग्राम पंचायत तिलवारी के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 17 सदस्य पहुंचे एसडीएम कार्यालय

 

Mp News:सीधी जिले की मझौली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तिलवारी में सरपंच राजेंद्र प्रसाद वर्मा के खिलाफ 17 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। उपसरपंच सहित 16 सदस्य मझौली के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) आर. पी. त्रिपाठी के पास पहुंचे और सरपंच को हटाने की मांग की। सदस्यों का आरोप है कि सरपंच पिछले ढाई वर्षों से बिना ग्राम सभा की बैठक किए मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। पंचायत के कार्यों में सदस्यों की कोई भागीदारी नहीं होती, और विरोध करने पर उन्हें धमकाया जाता है।

सदस्यों ने लगाए गंभीर आरोप

Mp News:ग्राम पंचायत सदस्यों ने सरपंच पर फर्जीवाड़े और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बिना पंचायत सदस्यों की सहमति के कार्यों के प्रस्ताव पारित कर दिए जाते हैं। मास्टर रोल में हेरफेर कर लाखों-करोड़ों रुपए निकाले जा चुके हैं। जब पंचायत सदस्य इसकी जानकारी मांगते हैं, तो सरपंच उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और धमकी देते हैं।

 

एसडीएम ने दिया आश्वासन

Mp News:एसडीएम आर. पी. त्रिपाठी ने सभी सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की और आश्वासन दिया कि अविश्वास प्रस्ताव को विधि सम्मत तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत एक नई तिथि तय कर प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

मामले ने पकड़ी सुर्खियां

Mp News:ग्राम पंचायत तिलवारी का यह मामला अब सुर्खियों में आ गया है। स्थानीय मीडिया की उपस्थिति में उपसरपंच फूल भान यादव ने बताया कि सरपंच की मनमानी और भ्रष्टाचार को लेकर पंचायत के अधिकांश सदस्य अब उनके खिलाफ हैं। सदस्यों ने एकमत होकर सरपंच को हटाने का निर्णय ले लिया है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द उचित कार्रवाई करेगा।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें