By
On:

Mp News:10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र, 24 मार्च तक चलने वाले सत्र में सिर्फ 9 बैठकें

  Mp News:10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र, 24 ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

 

Mp News:10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र, 24 मार्च तक चलने वाले सत्र में सिर्फ 9 बैठकें ।

Mp News:12 से 15 के बीच बजट पेश होगा मप्र विधानसभा के सत्र की तारीख का एलान कर दिया गया है, बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा , लेकिन इस सत्र में सिर्फ 9 बैठकें रखी गईं हैं । बाकी छह दिन अवकाश रहेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल की स्वीकृति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है । बजट 11 से 13 मार्च के बीच पेश किया जा सकता है।

पहले फरवरी में होना था बजट सत्र

Mp News:भोपाल में gis होना है जिसके चलते सत्र की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है, पीएम नरेंद्र मोदी समिट की शुरुआत करने 24 फरवरी को भोपाल आने वाले हैं। वहीं मोहन सरकार ने समिट के बाद बजट सत्र बुलाने का फैसला लिया है।

10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरुआत

Mp News:विधानसभा में मोहन यादव सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सत्र शुरू होगा। अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा। 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी।14 मार्च को होली अवकाश के चलते 16 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी।  17-18 मार्च को सदन चलेगा और 19 मार्च को रंगपंचमी पर अवकाश रहेगा। इसके बाद 20 और 21 मार्च को सदन की कार्यवाही चलेगी। 22 और 23 मार्च को अवकाश होगा। सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन 24 मार्च तय किया गया है।

एक माह पहले अधिसूचना

Mp News: सत्र की तैयारी शुरू विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के एक माह पहले राज्यपाल की अनुमति के बाद अधिसूचना जारी की गई है। इसमें विधायकों द्वारा किए जाने वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन सवालों के साथ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा और अन्य सूचनाओं के बारे में समय तय किया जाएगा।

अशासकीय विधेयक और सूचनाओं को तय तारीख में भेजना होगा

Mp News:अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक भेजनी होंगी वहीं स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 – की सूचनाएं विधानसभा में 4 मार्च सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 तक दी जा सकेंगी।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें