By
On:

Mp News:अवैध रेत परिवहन करते 02 ट्रैक्टर जप्त, चुरहट पुलिस ने की कार्रवाई

Mp News:अवैध रेत परिवहन करते 02 ट्रैक्टर जप्त, चुरहट पुलिस ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:अवैध रेत परिवहन करते 02 ट्रैक्टर जप्त, चुरहट पुलिस ने की कार्रवाई

 

Mp News:चुरहट। अवैध खनन एवं रेत परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए चुरहट पुलिस ने 03 फरवरी 2025 को दो ट्रैक्टरों को जप्त कर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

MP News:पहला मामला: थाना प्रभारी चुरहट को सूचना मिली कि ग्राम बरिगवा मोड़ पुलिया के पास एक नीले रंग का पावरट्रेक ट्रैक्टर (MP53AA 4485) अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो ट्रैक्टर का चालक रेत खाली कर भागने की कोशिश करने लगा। पूछताछ में चालक ने अपना नाम रमेश यादव (38), निवासी भेलकी बरिगवा, थाना जमोडी, सीधी बताया। जब उससे रेत परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने धारा 303(2), 317(5) बीएनएस व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।

Mp News:दूसरा मामला: इसी दिन थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम बरिगवा मोड़ मेन रोड के पास एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर (MP53AA 3438) रेत चोरी कर परिवहन कर रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को रोका। चालक ने रेत खाली करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

Mp News:पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश प्रसाद द्विवेदी (46), निवासी भेलकी खुर्द, थाना जमोडी, सीधी बताया। वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने उसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।

Mp News:चुरहट पुलिस द्वारा अवैध खनन व रेत परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की सख्ती से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें