By
On:

Mp News:बहुचर्चित तहसीलदार की चौथी पत्नी पहुंची एसपी ऑफिस

Mp News:बहुचर्चित तहसीलदार की चौथी पत्नी पहुंची एसपी ऑफिस मुझे ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:बहुचर्चित तहसीलदार की चौथी पत्नी पहुंची एसपी ऑफिस

मुझे धमकाया रहा है, बच्चें को मारने की धमकी मिल रही है

Mp News:ग्वालियर – मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ बहुचर्चित तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान की मुश्किलें कम होती नजर नही आ रही है। कथित चौथी पत्नी ने ग्वालियर पुलिस को उसे गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।उसका कहना है…. लगातार वो उसे धमका रहा है, उसके बच्चें को मारने की धमकी दे रहा है। लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर रही है। बल्कि पुलिस का दावा है…. गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है, साथ ही जल्द इनाम भी घोषित किया जाएंगा।

 

Mp News:ये महिला अपने आप को ग्वालियर में पदस्थ बहुचर्चित तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान की चौथी बताती है…. लगभग 25 दिन पहले, यौन शौषण का आरोप लगाकर उस पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर चुकी है। चूंकि आरोपी तहसीलदार पर लगभग 17 से ज्यादा मामले दर्ज है, इसलिए कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद.. तहसीलदार फरार है…. वहीं पीड़ित महिला का कहना है, वह उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Mp News:पीड़ित महिला का कहना है… साल 2008 शत्रुघन सिंह चौहान लगातार मेरा शारीरिक शोषण करते रहे। साल 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर पर मांग में सिंदूर भरकर मुझसे शादी की थी। इसके बाद जहां-जहां पोस्टिंग रही वहां-वहां रखा और संबंध बनाए। इसके बाद साल 2013 में उनसे एक बेटे का जन्म हुआ है। जो अब 11 साल का है…. जिसका डीएनए टेस्ट कभी भी करा सकते हैं। वहीं पुलिस कह रही है…. जो आरोप लगाएं, उसकी जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी तहसीलदार फरार है, एमपी और यूपी के तमाम ठिकानो पर छापामार कार्यवाही कर रही है। जल्द उसके ऊपर इनाम घोषित होगा।

Mp News:बहुचर्चित तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान की मध्य प्रदेश में जहां-जहां पोस्टिंग रही है… वहां वे विवादों में रहे है। फिलहाल दुष्कर्म के मामले में अभी फरार चल रहे है। तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर…. इससे पहले भी एमपी के भिंड, यूपी के इटावा में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे 16 गंभीर अपराध दर्ज है। उसके बाद 17 वां मामला दुष्कर्म का ग्वालियर में दर्ज है। जिसमें वे फरार चल रहे है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें