Mp News:जे.के. सीमेंट कंपनी हादसा: तीन लोगो पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
Mp News:पन्ना जिले के सिमरिया तहसील के ग्राम पगरा स्थित जे.के. सीमेंट कंपनी में हुए दर्दनाक हादसे के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। अब पुलिस ने कंस्ट्रक्शन मैनेजर, सिविल सुपरवाइजर और सर्विस सुपरवाइजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।आपको बता दे कि 6 दिन पहले प्लांट में बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी।20 से अधिक मजदूर बुरी तरह घायल हुए थे, जिनमें से कई अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
Mp News:हादसे के कारणों की जांच के बाद पुलिस ने तीन जिम्मेदार लोगो पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है।कंस्ट्रक्शन मैनेजर, सिविल सुपरवाइजर और सर्विस सुपरवाइजर पर लापरवाही बरतने और सुरक्षा नियमों का पालन न करने का आरोप है।पुलिस प्रशासन का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है, और यदि कोई और दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।