Mp News:दो गांव के लोगों का नंदी प्रेम, नंदी के हत्यारे को सजा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचे ग्रामीण
Mp News:बुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी) अभी तक आपने किसी इंसान की हत्या होने और उस इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को कडी से कडी सजा देने की मांग को लेकर आंदोलन प्रदर्शन देखा और सुना होगा लेकिन मप्र के बुरहानपुर जिले में कहानी इसके ठीक उलट है जिले के दो गांव के लोग सामूहिक रूप से मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को डिप्टी कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर अपने गांव के घर घर के चहिते नंदी सांड की हत्या होने पर दुखी है और सभी ने एक स्वर में नंदी सांड के हत्यारे के खिलाफ कडी से कडी सजा देने की मांग की है
गांव से बाइक रैली और दिवंगत नंदी सांड का फोटो लेकर पहुंचे ग्रामीण
Mp News:दरअसल बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के सारोला गांव में कई सालों से घर घर घूमने वाला नंदी सांड जिसे गांव वाले प्यार से शंभु नाम से पुकारते थे अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया दुखी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस थाने को दी और सोशल मीडिया पर नंदी शंभु का फोटो डालकर खूद भी उसे ढूंढने निकल गए लापता होने के करीब 3 दिन बाद गांव के पास बने डैम में मृत नंदी सांड के अवशेष मिले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और यह अवशेष लापता हुए नंदी सांड शंभु के होने का शक जताया पुलिस अवशेष को जप्त कर पशु चिकित्सा विभाग को जांच के लिए भेज दिए ग्रामीणों पास के ही गांव के कुछ गौवंश तस्करों को पर इसका शक जताया पुलिस ने गांव वालों की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
Mp News:पुलिसिया कार्यवाही से अंतुष्ट ग्रामीण चरणबध्द आंदोलन कर रहे है अब एक गांव के समर्थन में पास के गांव के लोग भी शामिल हो रहे है तीन गांव के लोगो ने बाईक रैली निकालकर मृत नंदी सांड शंभु की पोस्टर लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें
Mp News:ग्रामीणों ने मांग कि है कि नंदी सांड शंभु के हत्यारों के खिलाफ रासुका की कार्यवाह की जाए साथ ही आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाए ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी इस तरह के अपराध करने से बचे