By
On:

Mp News: वैष्णवी ने अंडर 19 वूमन वर्ल्ड कप मे रचा इतिहास,  शिखर तक पहुंचने की पूरी कहानी उनके माँ – बाप की जुबानी

Mp News: वैष्णवी ने अंडर 19 वूमन वर्ल्ड कप मे ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News: वैष्णवी ने अंडर 19 वूमन वर्ल्ड कप मे रचा इतिहास,  शिखर तक पहुंचने की पूरी कहानी उनके माँ – बाप की जुबानी

Mp News:ग्वालियर. भारत की महिला क्रिकेट की अंडर 19 टीम ने विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया. वैसे तो इसका जश्न पूरे देश क़े खेलप्रेमी मना रहे हैं लेकिन ग्वालियर मे इसका ख़ास जश्न हैं इसकी बजह भी. विश्व विजेता टीम का हिस्सा रही ग्वालियर की बेटी वैष्णवी शर्मा ने इस वर्ल्ड कप मे शानदार खेल का न केवल प्रदर्शन किया हेट्रिक भी लगाई और 17 विकेट लेने जैसे अनेक रिकॉर्ड भी अपने नाम करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. बेटी क़े शानदार प्रदर्शन क़े बाद उनके घर मे उत्सव का माहौल हैं.

Mp News:वैसे तो वैष्णवी की खेल यात्रा नई नहीं हैं. वे इंडिया एमपी की अंडर-19 टीम की कैप्टन रह चुकी हैं। 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई ने 2022-23 का डालमिया अवार्ड दिया गया था । हाल ही मे उनका अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन हुआ था , वर्ल्ड कप मलेशिया में आयोजित हुआ और इस पर इंडिया टीम ने कब्जा कर लिया. इसमें वैष्णवी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

Mp News:ग्वालियर की बाएं हाथ की ऑर्थोडेक्स बॉलर वैष्णवी ने अंडर 19 महिला टी 20 विश्वकप मे सबसे अधिक 17 विकेट लेकर एक कीर्तिमान बनाया हैं. उसने बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया. उन्होंने पांच रन देकर 5 विकेट लेकर विश्वकप मे शुरुआत की थी. मलेशिया क़े खिलाफ उसने हेट्रिक भी ली. उन्होंने श्रीलंका क़े खिलाफ 3 रन देकर एक विकेट लिया.

कौन हैं भारत की नयी स्पिन सनसनी वैष्णवी शर्मा

Mp News:अंडर-19 विश्व कप में अपनी दमदार बॉलिंग से पूरी दुनिया मे धूम मचाने वाली वैष्णवी शर्मा मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं। वैष्णवी का पैतृक घर चंबल क्षेत्र मे जालौन जिले क़े मिझोना है। चंबल इलाके से आने वाली वैष्णवी भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। वैष्णवी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। ऐसे में उनके पिता नरेंद्र शर्मा ज़ब स्वयं सफल नहीं हो सके तो उन्होंने अपनी बेटी क्रिकेटर बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। पेशे से ज्योतिष का काम करने वाले वैष्णवी के पिता नरेंद्र बताते हैं कि वे जहां रहते थे वहां क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए उस तरह की व्यवस्था नहीं थी जैसी कि वैष्णवी को जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने परिवार को ग्वालियर शिफ्ट किया और यहाँ की तानसेन क्रिकेट एकेडमी लेकर आए।

Mp News:एकेडमी ने अच्छी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस से वैष्णवी ने सिर्फ 9 साल की उम्र में इंटर स्कूल अपने शानदार खेल मनवाना शुरू कर दिया था।सिर्फ इतना ही नहीं, वैष्णवी भारत की अंडर-19 टीम की कैप्टन रह चुकी हैं। 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई ने 2022-23 का जूनियर विमेंस क्रिकेट में डालमिया अवार्ड से सम्मानित किया था। हालांकि, वैष्णवी फिलहाल टी20 विश्व कप में भारत की कप्तान नहीं हैं, लेकिन वह अपनी दमदार खेल से पूरी दुनिया मे धूम मचा दीं.

Mp News:भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में कमाल दिखाने वाली वैष्णवी शर्मा को इस सफलता के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा। वैष्णवी ने को 9 साल की उम्र में पहचान मिलना शुरू हुआ जब वे मध्यप्रदेश के लिए इंटर डिविजन टूर्नामेंट में खेलना शुरू किया था। अपनी शानदार ऑलराउंड स्किल से लगातार सबको प्रभावित करने के बाद वैष्णवी को 2017 में मध्य प्रदेश अंडर-16 टीम का कप्तान बनाया गया।

14वें ओवर में वैष्णवी ने ली हैट्रिक

Mp News:अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक पूरी की। ओवर की दूसरी गेंद पर वैष्णवी ने सबसे पहले नूर एन बिनती रोसलना एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर वैष्णवी ने नूर इस्लाम को भी एलबीडबल्यू आउट किया और हैट्रिक विकेट उन्होंने सिती नजवाह के रूप में बोल्ड कर लिया। वैष्णवी की इस दमदार गेंदबाजी से मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने सिर्फ 17 गेंद में 32 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

वैष्णवी का करियर

Mp News:करियर की बात करें तो वैष्णवी ने 2017 में अंडर 16 मप्र टीम का प्रतिनिधित्व किया था. फिलहाल वह मप्र की सीनियर टीम में गुजरात में आयोजित टूर्नामेंट में खेल रही हैं. वैष्णवी भारत की अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं. बता दें कि ग्वालियर के तानसेन क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रही वैष्णवी शर्मा ने 13 साल में सफलता का लंबा सफर तय किया है. अपने अच्छे प्रदर्शन के आधार पर वैष्णवी का चयन अंडर 19 विश्व कप टीम में हुआ है, जो जनवरी 2025 में मलेशिया में आयोजित किया जाएगा. यह पहला अवसर है जब ग्वालियर चंबल क्षेत्र की वह पहली महिला क्रिकेटर हैं जो न केवल नेशनल बल्कि विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम में जगह बनाई हो.

 

Mp News:उनके पिता और परिवार ने भी वैष्णवी को शिखर तक पहुंचाने मे कम संघर्ष और त्याग नहीं किया. नरेंद्र क़े एक बेटा और एक बेटी हैं. उनके पिता सुविधाओं क़े लिए गाँव छोड़कर ग्वालियर ले आये. यहाँ पहले सिंधी कॉलोनी मे अपने मकान मे रहते थे

Mp News:लेकिन उसे छोड़कर सरस्वती नगर मे किराये क़े मकान मे रहने आ गए क्योंकि वहां से आने जाने मे काफी वक्त जाया होता था. वह प्रेक्टिस क़े लिए रूप सिंह स्टेडियम और जीवाजी विवि जाती थी जो सरस्वती नगर क़े नजदीक हैं. जो समय बचा उसमे वह ज्यादा प्रेक्टिस कर सके. अब वे काफी खुश हैं क्योंकि बेटी की सफलता ने उनके सपने को भी साकार कर दिया हैं.

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें