सीधी की पारंपरिक खेती कोदो को मिले विंध्य मे मान्यता,
सिहावल ब्लाक में कोदो-कुटकी की खेती कर रहे किसानों के लिए एक बड़ी सौगात
Mp Sidhi:सीधी जिले में अधिकांश किसान निवासरत हैं जहां यहां की पारंपरिक खेती कोदो और कुटकी है। इसके माध्यम से लोगों को आजीविका का साधन उपलब्ध हो पता है और यह स्वास्थ वर्धक के साथ ही साथ कई रोगों से दूर रहने में मदद करती है। जहा एमपी के सीधी जिले के सिहावल ब्लाक में आजीविका मिशन के द्वारा सिंहदेव महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के सहयोग से सदस्य मोबिलाइजेशन एक डिजिटल कमोडिटी कलेक्शन सेन्टर खोलने के लिए मंगलवार के दिन दोपहर 1 बजे महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
Mp Sidhi:बैठक का मुख्य उद्देश्य मिलेट की खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ मिलेट की खेती कर रहे किसानो को बेहतर मूल्य दिलाना है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। साथ ही मिलेट एवं उससे बने उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही विंध्य आहार ब्रांड के तहत कोदो, कुटकी एवं सांवा जैसे पोषक अनाजों को सीधी जिला मुख्यालय स्थिति आजीविका मार्ट में विक्रय हेतु उपलब्ध कराने के लिए सिंहदेव महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।
Mp Sidhi:जहा इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज, जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे है।