By
On:

Mp Crime:दुकानदार से बिरयानी खाई पैसे मांगने पर की पिटाई वीडियो वायरल

Mp Crime:दुकानदार से बिरयानी खाई पैसे मांगने पर की पिटाई ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Crime:दुकानदार से बिरयानी खाई पैसे मांगने पर की पिटाई वीडियो वायरल

Mp Crime: -बिरयानी खाई, हाथ धोकर चल दिए, पैसे मांगने पर दुकानदार को डंड़ों, लातों से जमकर पीटा, भीड़ तमाशबीन बनी रही, घटना का वीडियो सामने आया, आरोपियों की तलाश जारी 

Mp Crime:ग्वालियर के डबरा इलाके में बिरयानी का ठेला लगाने वाले ठेला संचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। ठेला संचालक का दोष सिर्फ इतना था की उसने बिरयानी के पैसे मांग लिए थे। इसी से नाराज होकर बिरयानी खाने वालों ने एक राय होकर लाठी डंडों से दूकानदार की सड़क पर पटककर मारपीट कर दी। मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Mp Crime:घटना डबरा थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास की हैं. शकील खान नामक युवक यहाँ बिरयानी का ठेला लगाता है । डबरा क़े ही रहने वाले इकरार खान, अभिषेक, व दो अन्य लोग आए और उन्होंने भर पेट बिरयानी खाई लेकिन ज़ब वे खाकर हाथ धोने क़े बाद जाने लगे तो ठेला संचालक ने उनसे बिरयानी के पैसे मांगे. उन्होंने पैसे तो दिए नहीं उलटे रंगदारी दिखाते हुए आरोपियों ने एक राय होकर उसकी लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी । जब ठेला संचालक की आरोपी युवक मारपीट कर रहे थे, तब वहां बाजार मे काफी भीड़ मौजूद थी लेकिन बदमाशों क़े भय क़े चलते उनमे से बचाने कोई नहीं आया. सभी तमाशबीन बने रहे. लेकिन तभी किसी ने चुपचाप से पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई.

Mp Crime:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. आरोपी नामजद हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें