Mp Churhat:पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में छात्रा प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
Mp Churhat:जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट जिला सीधी में वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी भीमसेन त्रिपाठी के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्राचार्य श्री विनीत कुमार शुक्ला की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम प्रभारी रवी पाण्डेय के मार्गदर्शन में रीवा से प्रोत्साहन हेतु आईं विक्रम पुरस्कार से सम्मानित दर्शना बागरी एवं पायल सिंह एवं सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
Mp Churhat:सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र में धूप दीप अर्पण कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात ज.न.वि.के उपस्थित छात्रों द्वारा बहुत ही सुंदर योगासन एवं व छात्रों द्वारा सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की गईं । राष्ट्रीय खिलाड़ी दर्शना बागरी द्वारा खेल के महत्व पर प्रकाश डाला गया।भीमसेन त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रह सकता है।
Mp Churhat:आज 12 साल के लड़के को सुगर हो रहा है खेल से जुड़े रहने पर बीमारियों से बचा जा सकता है।उन्होंने गलत विचारों से दूर रहने की बात कही जिससे नशामुक्त स्वस्थ जीवन रहे।कार्यक्रम का संयोजन सफल संचालन पीटी रवी पाण्डेय के द्वारा किया गया मुख्य रूप से एम के दीक्षित, हरदीप सिंह, साधना रहाटे, रचना सिंह, राजेन्द्र पटेल, रूपेश चौधरी एवं छात्राओं के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।