By
On:

Mp Shahdol:एमबीबीएस में एडमिशन के नाम हुई लाखों रुपए की ठगी 

Mp Shahdol:एमबीबीएस में एडमिशन के नाम हुई लाखों रुपए की ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Shahdol:एमबीबीएस में एडमिशन के नाम हुई लाखों रुपए की ठगी

राजस्थान की पुलिस पहुंची शहडोल जिले के धनपुरी, एमबीबीएस में एडमिशन के नाम हुई लाखों रुपए की ठगी

Mp Shahdol:शहडोल। एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर राजस्थान के एक युवक से लाखों रुपए की ठगी हो गई है, ठगी करने वाला युवक शहडोल जिले के धनपुरी का रहने वाला है, पैसा लेने के बाद भी जब युवक ने एमबीबीएस में एडमिशन नहीं कराया तो युवक ने राजस्थान पुलिस से मामले की शिकायत की,जिसकी जांच करने के लिए राजस्थान की पुलिस शहडोल जिले के धनपुरी थाने पहुंची है, और मामले की जांच कर रही इस टीम में तीन सदस्य हैं।

 

Mp Shahdol: जानकारी के अनुसार राजस्थान के डोंगरपुर के रहने वाले मुकेश पाटीदार ने राजस्थान की चितरी थाना पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह एमबीबीएस का कोर्स करना चाह रहा था, एडमिशन कराने के लिए धनपुरी के रहने वाले युवक शुभम सिंह से उसका संपर्क हुआ,शुभम सिंह ने मुकेश को बताया कि उसका एडमिशन किर्गिस्तान में हो सकता है।

Mp Shahdol: जिस बात पर धनपुरी निवासी शुभम सिंह ने मुकेश पाटीदार 6 लाख रुपए ले लिए और एडमिशन की तारीख निकालने के बाद भी उसने युवक को गुमराह किया और कहा कि कुछ दिनों के अंदर तुम्हारा एडमिशन हो जाएगा। काफी समय गुजारने के बाद जब युवक का एमबीबीएस में एडमिशन नहीं हुआ तो उसने राजस्थान की चितरी थाना पुलिस से मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

Mp Shahdol:राजस्थान के डोंगरपुर जिले के चितरी थाना पुलिस की 3 सदस्यई टीम धनपुरी थाने पहुंच मामले की जांच कर रही है। धनपुरी पहुंची पुलिस ने बताया कि शुभम सिंह का पता लगाया जा रहा है, सहायक उप निरीक्षक बलभद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 6 लाख की ठगी का है, हमारे पास शिकायत आई है जिसकी जांच के लिए हमारी टीम यहां पहुंची है । और धनपुरी के रहने वाले शुभम सिंह की तलाश की जा रही है लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर मुकेश पाटीदार से रुपए लिए गए हैं और उसका एडमिशन भी नहीं कराया गया है। कुछ पैसे नगद और कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कराए गए हैं। जिसका रिकॉर्ड शिकायतकर्ता ने पुलिस के सामने प्रस्तुत किया है जिस आधार पर मामले की पड़ताल जारी है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें