By
On:

Mp News:14 फीट लंबा मगरमच्छ घुसा गांव में, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Mp News:14 फीट लंबा मगरमच्छ घुसा गांव में, वन विभाग ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:14 फीट लंबा मगरमच्छ घुसा गांव में, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Mp News:मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक गांव में तब अपरा तफरी मच गई जब गांव में अचानक से 14 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया,आनन फानन में गांव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी.

Mp News:दरअसल मध्य प्रदेश की नीमच जिले के मानसा उपवन मंडल परिक्षेत्र अंतर्गत गांव हाडी पिपलिया में शनिवार की रात एक विशाल मगरमच्छ घुस आया. इसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही लोगों ने गांव की गलियों में मगरमच्छ को देखा तो वन विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 2 घंटे तक की कड़ी मशक्कत के बाद इस विशाल मगरमच्छ पर काबू पाया और उसे पिंजरे में कैद किया गया.बताया जा रहा है कि गांव के पास ही मौजूद दो नदियों में से किसी एक नदी से यह मगरमच्छ विचरण करते हुए गांव की गलियों और घरों तक रात में पहुंच गया.

Mp News:गांव की एक महिला ने बताया कि यह मगरमच्छ कुछ ग्रामीणों को 4 से 5 दिन पहले भी दिखाई दिया था बताया किया मगरमच्छ चट्टानों के बीच में बैठा हुआ दिखाई दिया था अच्छा यह हुआ कि समय रहते ही लोगों को जानकारी हो गई और यह विशालकाय जानवर से लोगों की रक्षा हो सके वरना यह विशालकाय मगरमच्छ किसी भी समय किसी भी जीव को अपना शिकार बन सकता था बन सकता था.

 

Mp News:दरअसल गांव में मगरमच्छ आ गया है इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब रात्रि के समय गांव के पालतू कुत्तों ने अचानक से देश से भौंकना शुरू कर दिया . जब गांव वाले उठे तो उन्होंने देखा कि गांव की सड़कों और घरों के बीच में विशालकाय मगरमच्छ घूम रहा था इस विशालकाय मगरमच्छ की लंबाई 14 फीट और वजन करीब दो क्विंटल बताया जा रहा है. फिलहाल रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ को गांधी सागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि इस रेस्क्यू टीम में 100 से अधिक लोग शामिल थे.

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें