Sidhi News:प्रमोद द्विवेदी को मिली पीएचडी की उपाधि, हुए सम्मानित
सीधी। Sidhi News:प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग में कार्यरत संकाय सदस्य प्रमोद कुमार द्विवेदी को अवधेश प्रताप सिंह विष्वविद्यालय रीवा द्वारा कम्प्यूटर विज्ञान विषय में उनके शोध कार्य ष्स्टडी आफ मेट्रोलाजिकल फोरकास्टिंग यूजिंग डेटा माइनिंग टेक्निक्स फ ार क्राप यील्ड पोटेन्सियलष्ष् के लिये पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
Sidhi News:इस शोध कार्य में कम्प्यूटर विज्ञान के डेटा माइनिंग के टूल्स का यूज करके क्राप यील्ड प्रेडिकशन माडल तैयार किया गया है। इन्होने अपना शोध कार्य डा.ॅ प्रभात पाण्डेय पूर्व विषेष कर्तव्य अधिकारी कार्यालय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा संभाग के निर्देशन में पूर्ण किया है।इनके द्वारा कई राष्ट्रीय शोध पत्र का प्रकाशन कराया गया है। इसका श्रेय इन्होने अपने शोध निर्देशक डा. प्रभात पाण्डेय के साथ.साथ अपने माता.पिता के आर्षीवाद एवं परिवार के सभी सदस्यों और मित्रों को दिया है।
Sidhi News:इनके इस उपलब्धि पर बडे भाई राम मोहन द्विवेदी एवं संजय गांधी स्मृति शासकीयमहाविद्यालय सीधी के प्राचार्य डॉ.पी.के.सिंह, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटरविज्ञान विभाग डॉ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी, डॉ. संजय द्विवेदी, डॉ.रामलला शर्मा, डॉ. आर.बी.एस.चौहान, डॉ. गुलशेर अहमद, डॉ. विनोद प्रजापति,डॉ.के.एस. नेताम, डॉ. सच्चिदानन्द तिवारी, डॉ. बृजेष सिंह, डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ.धीरेन्द्र शुक्ला, मणिराज कोल, रामनरेश वर्मा एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई प्रेषित किया है। वहीं खुशी के पावन अवसर पर प्रमोद द्विवेदी को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा,प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी सहित अन्य गणमान्यजनो द्वारा पुष्प मालाएवं स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया गया।