Crime News: WCL में नोकरी लगाने के नाम पर युवकों से हुई ठगी, ब्याज से कर्ज लेकर युवकों ने दिए थे ठग को पैसा
Crime News:बैतूल जिले के बेरोजगार युवकों को WCL में नोकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार हो गए। ठग ने इतनी शातिराना चाल चली की यह बेरोजगार युवक उसके झांसे में आगये ओर ठग को 60 – 60 हजार रुपए कर्ज़ लेकर का दे दिया। युवकों को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्हों ने ठग से पैसा वापसी की मांग करने लगे लेकिन आठ महीने से लेकर एक साल का वक्त गुजरने के बाद भी ठग इन्हें आज पैसा देता हूँ कल देता हूँ कहते हुए टालता जा रहा है
Crime News:परेशान युवकों ने अब पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की है। युवकों की माने तो ठग अंकित धोटे से उनकी मुलाकात जनवरी 24 क्रिकेट खेलने दौरान हुई थी मेल मुलाकात के दौरान ही अंकित ने कहा कि उसका भाई और पिता दोनो WCL में अच्छी पोस्ट पर है हमे यकीन दिलाने उसने उनकी बात फोन पर करवाई इसके बाद हमे BTC प्रदान कर सरफेस ओर माइन में ट्रैनिंग भी करवाई।
Crime News:ट्रेनिंग के समय ही अंकित ने हमसे 60-60 हजार पर पर्सन ले लिए वक़्त गुरने क्व साथ जब हमे कोई लेटर नही मिला तो हम सभी ने अंकित से अपने पैसे लौटाने की मांग की क्योंकि किसी ने गहने तो किसी ने ब्याज से पैसा लेकर अंकित को दिया था। अब अंकित से एक साल से पैसे की मांग कर रहे है तो वह लगातार आनाकानी कर रहा है। इधर पुलिस से मिले युवकों से पुलिस ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।