Mp News:जिद्द और जुनून से अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत पर फहराया तिरंगा
Mp News: शहर के युवा पर्वतारोही योगेश सुरजिया ने जिद्द और जुनून से बड़ी सफलता हासिल की है, दरअसल पर्वतारोही योगेश सुरजिया ने हाल ही में अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत पर सफल चढ़ाई को अंजाम दिया है, चढ़ाई पूरी कर उन्होंने पहाड़ी पर तिरंगा झंडा फहराया हैं, इस चढ़ाई में इन्हें 4 दिन लग गए, उस सफलता से न केवल देश का मान बढा है, बल्कि योगेश के परिजन भी काफी खुश है, बेटे की उपलब्धि पर परिजन अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।
Mp News:बता दें कि योगेश सुरजिया ने अफ्रीका के किली मंजारो की सबसे ऊंची पहाड़ी पर फतह किया है, इस पहाड़ी की ऊंचाई करीब फीट हैं, इस चढ़ाई में योगेश सुरजिया को चढ़ने में 4 दिन और उतरने में 2 दिन का समय लगा है, वह भारत से इकलौते और उनके साथ स्पेन से एना और पोलैंड से क्रेज शामिल थे, इस चढ़ाई के दौरान उन्हें काफी मशक्कत झेलना पड़ी, लेकिन जिद्द और जुनून से उन्होंने चढ़ाई पूरी कर ली, इससे पहले योगेश सुरजिया ने कड़े इम्तेहान से होकर गुजरे, उन्होंने रोजाना प्रैक्टिस की, 10 किलो वजन का बैग पीठ पर टांगकर पैदल चलते थे, जब उनकी प्रैक्टिस पूरी हुई तो उन्होंने किली मंजारो पर फतह का निर्णय लिया, इसके बाद उन्हें सफलता मिली है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
Mp News:योगेश सुरजिया पेशे से स्पोर्ट्स टीचर हैं, वह इंदौर में कोचिंग क्लास चलाते हैं, क्लाइबिंग के शौकीन हैं, वह अब तक आधा दर्जन ऊंची पहाड़ियों पर सफल चढ़ाई पूरी कर चुके है।उनके पिता इंदल सुरजिया स्वास्थ्य विभाग में थे, हाल ही में उनका देहांत हुआ है, योगेश की माता ग्रहणी हैं, योगेश दो भाइयों में सबसे छोटे भाई हैं, उनके बडे भाई निजी स्कूल में शिक्षक हैं, योगेश का परिवार बुरहानपुर के पॉश कॉलोनी में रहता है।
–