By
On:

Mp News:जिद्द और जुनून से अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत पर फहराया तिरंगा 

  Mp News:जिद्द और जुनून से अफ्रीका के सबसे ऊंचे ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

 

Mp News:जिद्द और जुनून से अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत पर फहराया तिरंगा

Mp News: शहर के युवा पर्वतारोही योगेश सुरजिया ने जिद्द और जुनून से बड़ी सफलता हासिल की है, दरअसल पर्वतारोही योगेश सुरजिया ने हाल ही में अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत पर सफल चढ़ाई को अंजाम दिया है, चढ़ाई पूरी कर उन्होंने पहाड़ी पर तिरंगा झंडा फहराया हैं, इस चढ़ाई में इन्हें 4 दिन लग गए, उस सफलता से न केवल देश का मान बढा है, बल्कि योगेश के परिजन भी काफी खुश है, बेटे की उपलब्धि पर परिजन अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।

 

Mp News:बता दें कि योगेश सुरजिया ने अफ्रीका के किली मंजारो की सबसे ऊंची पहाड़ी पर फतह किया है, इस पहाड़ी की ऊंचाई करीब फीट हैं, इस चढ़ाई में योगेश सुरजिया को चढ़ने में 4 दिन और उतरने में 2 दिन का समय लगा है, वह भारत से इकलौते और उनके साथ स्पेन से एना और पोलैंड से क्रेज शामिल थे, इस चढ़ाई के दौरान उन्हें काफी मशक्कत झेलना पड़ी, लेकिन जिद्द और जुनून से उन्होंने चढ़ाई पूरी कर ली, इससे पहले योगेश सुरजिया ने कड़े इम्तेहान से होकर गुजरे, उन्होंने रोजाना प्रैक्टिस की, 10 किलो वजन का बैग पीठ पर टांगकर पैदल चलते थे, जब उनकी प्रैक्टिस पूरी हुई तो उन्होंने किली मंजारो पर फतह का निर्णय लिया, इसके बाद उन्हें सफलता मिली है।

 

पारिवारिक पृष्ठभूमि

Mp News:योगेश सुरजिया पेशे से स्पोर्ट्स टीचर हैं, वह इंदौर में कोचिंग क्लास चलाते हैं, क्लाइबिंग के शौकीन हैं, वह अब तक आधा दर्जन ऊंची पहाड़ियों पर सफल चढ़ाई पूरी कर चुके है।उनके पिता इंदल सुरजिया स्वास्थ्य विभाग में थे, हाल ही में उनका देहांत हुआ है, योगेश की माता ग्रहणी हैं, योगेश दो भाइयों में सबसे छोटे भाई हैं, उनके बडे भाई निजी स्कूल में शिक्षक हैं, योगेश का परिवार बुरहानपुर के पॉश कॉलोनी में रहता है।

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें