By
On:

Mp Singrauli:बर्तन घोटाले की जाँच करने ईओडब्लू की सात सदस्यी टीम पहुंची सिंगरौली

Mp Singrauli:बर्तन घोटाले की जाँच करने ईओडब्लू की सात सदस्यी ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Singrauli:बर्तन घोटाले की जाँच करने ईओडब्लू की सात सदस्यी टीम पहुंची सिंगरौली

चम्मच, जग व थाली खरीदी के नाम पर 5 करोड़ के गड़बड़ झाला का आरोप डीपीओ नदारद, प्रभारी से पूछताछ व दस्तावेजों गहन जाँच जारी

Mp Singrauli: सिंगरौली महिला बाल विकास विभाग मे 1550 आंगनबाड़ी केन्द्रो के लिए चम्मच, जग व थाली खरीदी के नाम 4 करोड़ 98 लाख रूपये के हुए भारी भरकम घोटाले की जाँच के लिए आर्थिक अपराध शाखा रीवा की सात सदस्यी टीम आज दोपहर महिला विकास विभाग मे दबिश दी. इस दौरान डीपीओ राजेश राम गुप्ता तो नदारद रहे . ईओडब्लू टीम ने प्रभारी डीपीओ से सामान खरीदी के दस्तावेज लेकर गहन जाँच पड़ताल शुरू कर दी है. डीपीओ मे बर्तन घोटाले के आलावा अन्य कई सामानो के खरीदी का पर्दाफास कर सकती है.

Mp Singrauli: जानकारी के अनुसार ईओडब्लू निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व मे उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, प्रधान आरक्षक कुल भूषण द्विवेदी, पुष्पेंद्र पटेल, घनश्याम त्रिपाठी व आरक्षक संतोष मिश्रा की सात सदस्यी टीम शुक्रवार को महिला बाल विकास विभाग सिंगरौली मे दबिश दी है जहाँ 1550 आंगन बाड़ी केन्द्रो मे चम्मच, जग व थाली आदि बर्तन खरीदी के नाम पर हुए 4 करोड़ 98 लाख के भारी भरकम घोटाले की पड़ताल शुरू कर दी है. निरीक्षक श्री सक्सेना के अनुसार महिला बाल विकास विभाग अधिकारी राजेश राम गुप्ता कार्यालय मे नही है. बताया गया कि वह किसी आवश्यक विभागीय कार्य से भोपाल गये है. प्रभारी डीपीओ आर पी सिंह से उक्त सामानो के खरीदी के आवश्यक सभी दस्तावेजों को मांग कर जाँच की जा रही है, पूरी जाँच होने के बाद ही बर्तन घोटाले आरोप की सत्यता का पता चलेगा. श्री सक्सेना के अनुसार बर्तन के साथ अन्य सामान खरीदी के दस्तावेजों की जाँच करेंगे.

महिला बाल विकास विभाग मंत्री ने जाँच का दिया था आश्वासन

Mp Singrauli:ग़ौरतलब हो कि जब चम्मच, जग व थाली खरीदी के नाम पर 5 करोड़ रूपये के भ्रस्टाचार का मामलला जब उजागर हुआ था तो मीडिया के सवालों के जवाब मे महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने इसकी जाँच कराने का आश्वासन दिया था. माना जा रहा है कि उनके आदेश पर यह कार्यवाही हो रही है. और बर्तन के आलावा कई अन्य घोटालो का भी पर्दाफास हो सकता है.

खरीदी व घोटालो का विवरण

Mp Singrauli आरोप है कि महिला बाल विकास विभाग ने जिले की 1550 आंगनबाड़ियों के लिए 4 करोड़ 98 लाख 88 हजार 300 रुपए में बर्तन खरीदे थे। जैम पोर्टल के जरिए इस खरीदी में 3100 जग, 629 सर्विस स्पून और 40 हजार 500 चम्मच शामिल हैं। जिनमें एक साधारण चम्मच की कीमत 810 रुपए, एक सर्विस स्पून की कीमत 1,348 रुपए और एक जग की कीमत 1,247 रुपए आंकी गई, जो बाजार मूल्य से कई गुना अधिक है।

फर्नीचर खरीदी घोटाले की भी जाँच हो

Mp Singrauli:बर्तन खरीदी मे हुए भारी भरकम घोटाले की जाँच करने पहुंची टीम से आदिवासी विकास विभाग मे हुए लगभग 3करोड़ घोटाले की भी जाँच की मांग उठने लगी. सूत्रों की माने तो चर्चित महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता के पास आदिवासी विकास विभाग का भी प्रभार है. इनके कार्यकाल मे विभाग मे 3 करोड़ रूपये का फर्नीचर ख़रीदा गया है. ई ओ डब्ल्यू टीम को उसकी भी जाँच करनी चाहिए.

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें