By
On:

Mp News:एक्सीडेंट कर लूट करने वाले बदमाश पकड़ाए 

Mp News:एक्सीडेंट कर लूट करने वाले बदमाश पकड़ाए Mp News: ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:एक्सीडेंट कर लूट करने वाले बदमाश पकड़ाए

Mp News: इंदौर के तूकोगंज पुलिस ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो एक्सीडेंट का बोलकर लूट की घटना को अंजाम देते थे अल सुबह भी बदमाशों ने एक ऑटो चालक को अपना निशाना बनाया था और उसे रोक कर उसके रुपए और मोबाइल छीन लिए थे वहीं उसे एक लोहे की रॉड मारकर घायल भी कर दिया था।

Mp News:वही तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव के मुताबिक घटना अलसुबह की है जहां एक ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर जा रहा था इस दौरान एक्टिवा सवार दो युवक और एक युवती ने उन्हें रोका और एक्सीडेंट करने का बोला जब ऑटो चालक ने मना किया कि उनके द्वारा कोई एक्सीडेंट नहीं किया गया है तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनकी जेब में रखा मोबाइल और नगदी रुपए निकाल लिए इस दौरान एक बदमाश ने ऑटो चालक के सिर पर लोहे की रॉड मारकर उन्हें घायल कर दिया,

Mp News:सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुंच गई बदमाश वहां से भागते उसके पहले पुलिस ने उन्हें धर दबोचा पकड़े गए बदमाशों में गोलू उर्फ मोनू पिता रमेश अजमेरा निवासी गोमा की फेल आकाश पिता रामदयाल और एक युवति वंशिका शर्मा निवासी भोपाल हाल मुकाम परदेशीपुरा है ,पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह युवती को इसलिए साथ में रखते थे कि अगर कोई रुपए नहीं दे रहा है तो उक्त युवती उन्हें ब्लैकमेल करती थी और यह कहती थी कि अगर रुपए नहीं दिए तो वह उन पर झूठा दुष्कर्म या छेड़छाड़ का केस लगवा देगी फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य घटनाओं के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें