हर्सा इन्फ्रा का हाइड्रा ने तीन लोगों की जान से किया खिलवाड़,कैम्प से भागा प्रोजेक्ट मनेजर
Sidhi News:हर्सा इन्फ्रा पावर लिमिटेड का हाइड्रा उल्टी दिशा में जाकर मोटर साइकिल में सवार दो-युवक और युवतियों को इस तरह कुचला कि मोटरसाइकिल पूरी तरह नष्ट हो गई और एक युवक दाहिना पैर पूरी तरह टूट गया। महिला के सिर में गम्भीर चोटे लगने के कारण स्थल लहुलुहान हो गया और बेहोशी की हालत में प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया जहा हालत नाजुक बताई जा रही है। वही प्रोजेक्ट मनेजर घटना की खबर सुनते ही कैम्प से फरार हो गया और अन्य जिम्मेदारों ने भी पलड़ा झाडते हुए भागते नजर आये।
Sidhi News: कटौली से बढौरा तक हर्सा इन्फ्रा पावर लिमिटेड को घर-घर सीएनजी गैस पहुचाने के लिए पाइपलाइन का निविदा विगत तीन-चार वर्षो से मिलने के बावजूद भी आजतक कार्य में शिथिलता एवं कम्पनी में पदस्थ प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा कम्पनी के डायरेक्टर को गुमराह कर कार्य को अंजाम देने में जहा मशगूल थें वही दुर्घटना को आमंत्रण देने का काम कर रहे थे । बीते दिन कोष्टा कोठार के पास खुदाई का कार्य किया गया था जो प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम द्वारा गढढे को पाटने का निर्देश दिया गया कम्पनी के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा हाइड्रा क्रमांक एमपी 19 एलके 4422 गढढे को पाटने के लिए कम्पनी कैम्प से निकला ही था कि उल्टी दिशा से मोटर साइकल में सवार दो पुरूष एवं एक महिला को जबरदस्त ठोकर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और हाइड्रा मशीन छोडकर चालक रफू चक्कर हो गया ज्ञात होवे कि जबकि हाइड्रा मशीन का काम पाईप उठाने का होता है गढढा भरने का काम जेसीबी द्वारा किया जाता है लेकिन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की लापरवाही का खामियाजा दुर्घटना को आमंत्रण दिया है।
Sidhi News:घटना की जानकारी चालक द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य अधिकारी को दी लेकिन कम्पनी के कथित अधिकारी-कर्मचारी कैम्प छोड़कर भाग निकले और हाइड्रा के मालिक योगेन्द्र सिंह को सूचना दी गई। इधर घायल अवस्था में हाइवे रोड में तडप रहे दो युवक और एक महिला को प्रशासनिक व्यवस्था के दौरान तत्काल सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र चुरहट लाया गया जहा गम्भीर रूप से घायल होने के कारण डॉक्टरों ने संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। और घायलों की मोटर साइकिल चुरहट थाने में अभी भी खड़ी है।
Sidhi News:घायलों में अम्बुज पाण्डेय पिता बृजेन्द्र पाण्डेय उम्र 32 वर्ष जो कोष्टा कोठार निवासी तथा स्मिता द्विवेदी पति कृष्णा द्विवेदी उम्र 25 वर्ष तथा पति कृष्णा द्विवेदी पिता संतोष कुमार द्विवेदी उम्र 26 वर्ष बड़खरा का होना बताया गया है। घटना के सम्बंध में नगर निरीक्षक से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि दुर्घटना बचाने के लिए प्रशासन द्वारा गढढे को पाटने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन कम्पनी के ही चालक द्वारा मोटर साइकिल सवारों को जबरदस्त ठोकर मारकर लहुलुहान कर दिया जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हे उपचार हेतु रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
Sidhi News:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्य पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा हर्सा इन्फ्रा पावर लिमिटेड को दिया गया था जो मनमानी से कटौली से चुरहट नगर पंचायत तक वृृक्षों को धराशायी कर पाइप लाइन का कार्य तो किया गया लेकिन सड़कों को मेन्टेनेस कार्य नही कराया गया जिससे कालोनियों में रहने वाले रहवासियों को टूटी सड़क में दुर्घटना होने की सूचना मिली है।
Sidhi News:जबकि पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क में खोदे गये गढढे को कम्पनी द्वारा पटवाने का दायित्व बनता है लेकिन ऐसे अधिकारियों को कम्पनी द्वारा पदस्थ किया गया है कि लुका-छुपी का खेल जैसा लग रहा है और कैम्प में कभी भी प्रोजेक्ट मनेजर सहित अन्य अधिकारियों का मिलना नामुमकिन है। जन चर्चा के अनुसार बताया गया है कि गैस पाईप लाइन कम गहराई खुदवाकर डाली जा रही है जबकि कम से कम 1.5 मीटर की गहराई में पाइप लाइन डालने की निविदा भारत पेट्रोलियम द्वारा किया गया था।
Sidhi News:भारत पेट्रोलियम और प्रकृति गैस विनायक बोर्ड द्वारा साफ निविदा में उल्लेखित है कि प्रभारी अभियंता अथवा उत्तरदायी अभियंता नगर गैस वितरण अधिकारी तथा शिक्षित अभियंता द्वारा कम्पनी के कार्यो का निरीक्षण कर आगे का मार्ग प्रशस्त करे लेकिन कम्पनी के द्वारा कभी भी किसी भी तरह के अभियंताओं को निरीक्षण गैस विनायमक बोर्ड द्वारा प्राधिकृत एजेन्सी के दिशा-निर्देशों से दायित्वों का निर्वहन नही किया जा रहा है।
Sidhi News:दुर्भाग्य है कि सीधी जिले के न तो जन प्रतिनिधियों से कोई लेना-देना है और न प्रशासनिक अधिकारियों से कि कम्पनी द्वारा करायें गये कार्यो का निरीक्षण कर सही नियम के अनुसार कार्य करने का निर्देश जारी किया जाए। लेकिन हर्सा इन्फ्रा पावर लिमिटेड कम्पनी ने ऐसे अशिक्षित प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों की पदस्थापना कर जानलेवा दायित्वों का कार्य कराने में मशगूल है बताया गया है
Sidhi News:उक्त निविदाकार कम्पनी संचालक पवन छोनकर निवासी देवास गाजियाबाद दिल्ली में रहकर यहा पदस्थ कर्मचारियों के बतायें अनुसार कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है जबकि यहा पदस्थ अन्य कर्मचारियों का वेतन छः माह से न मिलने की बात छोटे पद में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि नही मिला है और कम्पनी द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर के खाते में हर माह वेतन भेजा जाता है लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा एक-दो माह का वेतन देकर बाकी राशि हड़पने में मशगूल है और साफ कर दिया जाता है कि कम्पनी द्वारा पैसा नही दिया गया है। यदि समय रहते इस ओर जिला प्रशासन व अनुविभागीय अधिकारी चुरहट एवं भारत पेट्रोलियम के प्रबंधकों द्वारा हर्सा कम्पनी द्वारा करायें गयें कार्यो का निरीक्षण एवं अवलोकन नही किया गया तो ऐसी ही घटना घटती रहेगी और लोगो को जान गवाना आसान होगा इसके जिम्मेदार आखिर कौन होगा।