Akv Sidhi:तीन महीने से स्थानांतरण तहसीलदार के खिलाफ शिवसेना ने सौंपा पत्र
काली कमाई नेतागिरी में मदमस्त तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा: विवेक पांडेय
गोपद बनास तहसील की गरीब जनता है तहसीलदार परेशान:विवेक पांडे
शिवसेना की इकाई ने गोपद बनास तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला के खिलाफ संभाग कमिश्नर के नाम गोपद बनास एसडीएम को सौप पत्र
Akv Sidhi:इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया किगोपद बना तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला का स्थानांतरण 23/10/24 को सीधी से सिंगरौली जिले के लिए हो गया लेकिन अभी तक तहसीलदार महोदय गोपद बनास की कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है ऐसे में जानवी शुक्ला से गोपद बनास की पीड़ित जनता काफी परेशान है इनके द्वारा कई मामले साठ गांठ कर गरीब परिवारों के विरुद्ध फैसला किया जाते हैं जहां कई बार मीडिया के माध्यम से पीड़ितो ने आरोप भी लगाए हैं न्याय की गुहार लगाई वही गोपद बनास तहसील की जनता काफी परेशान है और ऐसे तहसीलदार को तत्काल गोपद बनास तहसील से पद मुक्त करना चाहिए लेकिन 3 महीने बीत गए हैं कुर्सी का मोह काली कमाई में मदमस्त मैडम जनता के साथ अत्याचार करने में बाज नहीं आ रही
Akv Sidhi:वही सीधी जिले के 18 पटवारियों को 14/6/23 स्थानांतरण किया गया था लेकिन अभी तक कई पटवारी जिम्मेदार शासन के आदेश की अवहेलना कर रहे और यह नेक कार्य करने वाली जाह्नवी शुक्ला द्वारा किया जा रहा जो अपने गुर्गे पाल के रखी है
Akv Sidhi:इस बीच प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा संभाग संयोजक संत कुमार केवट, जिला मंत्री सुनील रावत , नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा, राजीव मिश्रा,गोपाल टांडिया, आशीष चौहान सहित कई शिव सैनिक रहे मौजूद