Mp News:प्रयागराज में भगदड़ में मौत नर्मदापुरम का था निवासी
Mp News:नर्मदापुरम जिले के ग्राम मरोड़ा निवासी की बुधवार को प्रयागराज में हुई महाकुंभ स्नान के दौरान हुई भगदड़ में मौत हो गई थी।म्रतक के शव को उसके परिजनों द्वारा आज सुबह ग्राम मरोड़ा लाया गया है। म्रतक उमेश सराठे का अंतिम संस्कार नर्मदापुरम के खर्रा घाट पर किया जायेगा।
Mp News:ग्राम मरोड़ा से प्रयागराज मृतक उमेश सराठे अपने रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ स्नान करने 27 जनवरी को गया था।म्रतक के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पप्पू सराठे, रामस्वरूप सराठे, बल्ला सराठे, रतन लाल सराठे,सुदामा सराठे स्नान करने गये थे।बाकी सभी ठीक है। म्रतक को छोड़कर सभी सोहागपुर के पास अजब गांव के निवासी है।बुधवार को प्रयागराज में हुई भगदड़ में म्रतक उमेश सराठे की भीड़ में दबने से मौत हो गई थी।आज सुबह शव को उनके साथ गये परिजनों ने प्रयागराज से मरोड़ा लेकर आये है।जहाँ म्रतक का अंतिम संस्कार किया जायेगा।जैसे ही शव म्रतक के घर पहुँचा उसके बाद से उसकी पत्नी बच्चे और परिवाजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।म्रतक के दो बेटे और एक बेटी है,तीनों बच्चे पढ़ाई कर रहे है।उमेश सराठे का अंतिम संस्कार आज नर्मदापुरम के खर्रा घाट पर किया जायेगा।