Mp News:मुसलमान कीड़े नहीं, निर्माता उनके नरसंहार पर भी फिल्म बनाएं-नियाज खान
मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान फिर सुर्खियों में, उठाया एक और मुद्दा,
Mp News:एमपी के Ias नियाज़ खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार श्वेत और अश्वेत के मुद्दे पर बेबाक लिखा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयान किया है इनका कहना है कि अभी भी अंग्रेजी साहित्य में जमकर भेदभाव होता है, उन्होंने सवाल उठाया किरंग काला या अश्वेत होना अंग्रेज़ी साहित्य में अंतरराष्ट्रीय मुकाम हासिल करने में बाधा होना चाहिए?हम बहुत अच्छा लिखें पर हमारी किताबो के साथ भी भेदभाव होता है, मुझे दुःख है कि अश्वेत होने के कारण 14 साल की मेरी अंग्रेज़ी नॉवेल पर कड़ी मेहनत बेकार गई,
Mp News:मैंने गोरे देशों में कई किताबें भेजी पर अश्वेत होने के कारण वहां मेरे साहित्य की कदर नहीं हुई। मैंने 4 अंतरराष्ट्रीय नॉवेल लिखे पर अंतरराष्ट्रीय मुकाम हासिल नहीं कर पाया।गिने चुने अश्वेत लेखकों को ही सफलता मिली जो जाकर उनके यहां रहे।अश्वेत होना अंग्रेज़ी साहित्य में बहुत बड़ी बाधा है।अपनी किताबों को लेकर विवादों में रहे हैं एमपी के ias नियाज़ खान
MP के IAS नियाज खान की ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2 से विवाद पनपा था,
Mp News:नियाज खान के इस उपन्यास बहुत सी विवादित बातें लिखी थी , सनातन धर्म और ब्राह्मणों की सर्वोच्च सत्ता की बात कही है। नियाज ने लिखा है कि, बॉलीवुड सनातन का दुश्मन है। इसे बंद कर ब्राह्मणों से कलाकारों का शुद्धिकरण कराया जाएगा
कश्मीर फाइल्स पर ट्वीट के बाद आए थे चर्चाओं में
Mp News:द कश्मीर फाइल्स को लेकर नियाज़ ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्नीहोत्री का नाम न इस्तेमाल करते हुए लिखा था कि मुसलमान कीड़े नहीं, निर्माता उनके नरसंहार पर भी फिल्म बनाएं. नियाज खान ने आश्रम वेबसीरीज की टीम पर अपनी कहानी चुराने का आरोप लगा था ।आपको बता दें नियाज़ खान अभी तक सात नोवेल लिख चुके हैं लेकिन विदेशियों द्वारा इनकी किताब को तवज्जो न मिलने पर नियाज़ खान ने अपना दर्द बयां किया ।