By
On:

Mp News:मानव सेवा ही प्रभु सेवा, किन्नरेश पाठक निरीक्षक मानते है इसे सच्चा धर्म 

Mp News:मानव सेवा ही प्रभु सेवा, किन्नरेश पाठक निरीक्षक मानते ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:मानव सेवा ही प्रभु सेवा, किन्नरेश पाठक निरीक्षक मानते है इसे सच्चा धर्म

 

Mp News: मानव सेवा में लगे हुए पतुलखी गांव तहसील बहरी जिला सीधी के निवासी श्री किन्नरेश पाठक पिता कुंजन पाठक के तरफ से जो लोग कभी गंगा स्नान नहीं किया अथवा किसी परिस्थिति के कारण नहीं जा सकते ऐसे गरीब परिवार लोगों के मदद में आकर उन लोगों को निशुल्क महाकुंभ स्नान कराकर समाज के लिए उत्तम कार्यकर समाज को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं अभी तक 58 लोगों को महाकुंभ में स्नान दान कराकर वापस उनके घर पहुंचाया गया पहला जत्था सफलता पूर्ण कर अब दूसरा जत्था दिनांक 26/ 1/ 2024 को दिन रविवार निकला है

 

Mp News: जरूतमंदों की मदद और सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस धर्म को जिले के बहरी तहसील के पतुलखी निवासी किन्नरेश पाठक 1100 किमी दूर बैठकर निभा रहे हैं। उनके द्वारा बहरी अंचल में जरूरतमंद परिवार के बेटियों के विवाह में विदाई सामग्री के साथ आर्थिक रूप से भी मदद की जा रही है। किन्नरेश की पदस्थापना पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद गुजरात के बड़ोदरा में है। वहां से गृहग्राम आना काफी कम ही हो पाता है, लेकिन वे अपने मित्रों व परिजनों की सहायता से अंचल के ऐसे जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उसकी मदद करते हैं, जो गरीबी के कारण बेटियों के विवाह के लिए परेशान रहता है। अब उनके द्वारा बहरी सहित अन्य अंचल में करीब एक दर्जन से अधिक गरीब बेटियों के विवाह में मदद कर चुके हैं।

 

Mp News:किन्नरेश कहतेहै, मेरे बेटियां नहीं हैं, दो बेटे हैं। इसलिए मैं गरीब परिवार की बेटियों को अपनी बेटी की तरह मानकर ही मदद करता हूं।बताया, कार्य क्षेत्र गुजरात बड़ोदरा में भी बेटियों के पढ़ाई के लिए मदद करता रहता हूं। मेरे गृहग्राम अंचल में गरीब बेटियों के विवाह की मदद के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ग्रुप भी बनाया है, जिसके माध्यम से ऐसे जरूरतमंद की पहचान की जाती है, छोटे भाई शिवशंकर पाठक और मित्र अनिल सिंह सहित अन्य मित्रों के सहयोग – से वास्तविकता का सत्यापन कराने के बादआवश्यक सामग्री और आर्थिक रूप से मदद करता हूं,ताकि गरीब पिता अपनी बेटी व गरीब भाई अपनी बहन की शादी धूमधाम से कर सके।

 

Mp News:बहरी तहसील के जमुआर निवासी प्रेमशंकर मिश्रा की मौत 9 वर्ष पहले हो गई थी। उनके एक बेटी तथा दो बेटे हैं, दोनों बेटे दिव्यांग हैं। परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। 20 वर्षीय बेटी कर शादी किसी तरह मां ने तर की लेकिन विदाई की सामग्री के लिए परेशान थी। किन्नरेश को पता चलने पर विदाई की सामग्री जैसे डबल बेड, गद्दा, कूलर, कुर्सी, कुर्सी टेबल, बक्सा सहित गृहस्थी की अन्य सामग्री भेंट की गई। विगत 18 अप्रेल को इस परिवार ने धूमधाम से बेटी का विवाह संपन्न किया।

 

सक्षम व्यक्ति को करनी चाहिए मदद :किन्नरेश पाठक, निरीक्षक

 

Mp News:गरीब परिवार की बेटी के विवाह में हर सक्षम व्यक्ति को मदद करना चाहिए। वह मदद के रूप में सामग्री भेंट कर सकते हैं, आर्थिक रूप से भी सहायता कर सकते हैं। गरीब की मदद सबसे बड़ा धर्म है।

 

किन्नरेश पाठक, निरीक्षक

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें