Mp News:बंजर नदी में डूबे मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेने आए दो युवक,एक की मौत दूसरे की तलाश जारी
एक की मौत दूसरे की तलाश में जुटी एसडीआरएफ और पुलिस, असम और बिहार के हैं युवक
Mp News:मंडला। जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व के नजदीक बंजर नदी में एक हादसा हो गया। जिसमें होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग में आये दो युवक बंजर में डूब गए। जिसमें एक युवक का शव निकाल लिया गया है, जबकि एक अन्य युवक लापता है। ये युवक असम और बिहार के बताए गए हैं।
Mp News:घटना की सूचना मिलने पर खटिया थाना प्रभारी चौहान, टाटरी चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी और मंडला से एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई और लापता युवक की तलाश की जा रही हैं
Mp News:घटना के विषय में बताया गया है कि टाटरी चौकी क्षेत्र में ग्राम लमना में स्थित साइट्रस प्राइम रिसॉर्ट में कुछ युवक होटल मैनेजमेंट ट्रेनिंग के लिए आये हुए हैं। मंगलवार सुबह ये बंजर नदी में नहाने के लिए गए थे। उसी दौरान 3 युवक डूबने लगे। एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, वहीं दूसरे युवक को निकाल कर गंभीरावस्था में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीसरा युवक नदी में लापता हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है और लापता की तलाश की जा रही है।