By
On:

Mp News:तेज धमाकों से दहला गांव पटाखा की थोक दुकानों में भड़की भीषण आग

तेज धमाकों से दहला गांव पटाखा की थोक दुकानों में ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

तेज धमाकों से दहला गांव पटाखा की थोक दुकानों में भड़की भीषण आग

Mp News: जबलपुर में पटाखा की थोक दुकानों में गणतंत्र दिवस की शाम भड़की भीषण आग, तेज धमाकों से दहला कठौंदा गांव, मंत्री से लेकर कलेक्टर, एसपी ने मौके पर पहुंच लिया जायजा

Mp News: जबलपुर के थोक पटाखों के कारोबारी स्थल कठौंदा स्थित दुकानों में रविवार गणतंत्र दिवस की शाम को भीषण आग लग गई। माढ़ोताल थाना अंतर्गत थोक फटाका बाजार में लगी आग के कारण शुरू धमाकों की तेज आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और हर कोई इन आवाजों से दहल उठा। पटाखों और बारूद की आवाज से मानों समूचा कठौंदा क्षेत्र गूंज उठा और आस पास के खौफ जदा लोग सड़कों और दूर मैदान की ओर दौड़ते भागते जान बचाते नजर आए।

कठौंदा स्थित पटाखा के थोक दुकानों में भड़की आग

Mp News:जबलपुर के थोक पटाखा बाजार में लगी आग की सूचना मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय सहित अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के अमले को आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिये जरूरी दिशा निर्देश देते रहे। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दर्जनों फेरों के साथ आतिबाजी की आग पर पानी उड़ेल कई घंटांे की भारी मशक्कत के आग पर काबू पाया जा सका।

मंत्री राकेश सिंह,कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे,जायजा लिया

Mp News:कलेक्टर दीपक सक्सेना के मुताबिक रविवार को कठौंदा स्थित थोक पटाखा बाजार की 4 दुकानों में आग लगी थी। पटाखा बाजार में आग की सूचना फायर अमले के साथ साथ पुलिस और प्रशासन को मिलते ही तत्पर्यता से आग पर काबू पाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास किये गये। यही वजह रही कि कुछ घंटों की मशक्कत और फायर फाईटरों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी पटाखा बाजार पहुंचे और पटाखा कारोबारियों से अग्निहादसे के साथ जान माल की सुरक्षा की जानकारी ली। कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है कि आखिर आग कैसे लगी। हालाकि अच्छी बात ये रही कि इस अग्निहादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, कारोबारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है,जिसका आंकलन फायर ब्रिगेड और पटाखा कारोबारी करेंगे।

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें