Mp News:एसडीएम प्रिया पाठक का औचक निरीक्षण, सीएमराइज के रास्ते का हटेगा अतिक्रमण
Mp News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के आदिवासी क्षेत्र अंचल कुसमी के सीएमराइज विद्यालय के रास्ते में अतिक्रमण की समस्या काफी लंबे समय से चल रही थी। लोगों ने रास्ते के दोनों तरफ कच्ची दीवाल और तार फेंसिंग सहित बाड़ी बनाकर उसे प्रतिबंधित कर दिया है। इसका निरीक्षण करने के लिए अचानक कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक पहुंच गई। जहा उन्होंने निरीक्षण किया है व उचित दिशा निर्देश दिए है.
Mp News:अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रिया पाठक ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोगों से कई बार शिकायत मिली थी की. विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में लंबे अतिक्रमण की कार्यवाही लंबित थी। कई लोगों ने शिकायतें की थी जिसके बाद अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। लोगों को कई बार मौखिक और लिखित रूप से आदेश भी दे दिया गया है लेकिन उसके बाद भी लोगों ने अपने अतिक्रमण को नहीं हटाया।
Mp News:बताया जा रहा है कि इसके बाद अब अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी जहां तहसीलदार सहित पटवारी को सड़क का नक्शा तरमीन करने के लिए एवं सीमांकन करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही उचित एक्शन लिया जाएगा।