Mp News: चुरहट थाना में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने फहराया तिरंगा
Mp News:पूरे देश भर 76वें गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, । इसी कार्यक्रम में चुरहट थाने में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया इस अवसर पर चुरहट थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा ने चुरहट थाना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी। समारोह में सभी उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक और पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।
Mp News:कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा ने देश की एकता और अखंडता पर जोर देते हुए सभी नागरिकों से देश की सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सिपाही का यह कर्तव्य है कि वह देश की धरोहर और संस्कृति का देश के कानून व्यवस्था की रक्षा करे। इस अवसर पर उन्होंने सभी चुरहट वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।
Mp News:समारोह में उपस्थित पुलिस बल ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।