By
On:

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025 : फ्री में ले जाओ सिलेंडर और गैस चूल्हा आवेदन करने के जान लीजिए नए नियम 

फ्रेंड्स आज हम आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से ...

[post_dates]

akvlive.in

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025 : फ्री में ले जाओ सिलेंडर और गैस चूल्हा आवेदन करने के जान लीजिए नए नियम 

[featured_caption]

फ्रेंड्स आज हम आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं दरअसल Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025 के बारे में आप इंटरनेटपर खूब तलाश कर रहे हैं लेकिन आपको सही जानकारी नहीं मिल पा रही है अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैआपके लिए आज हम उजाला के नए गैस कनेक्शन को कैसे प्राप्त किया जाए और कैसे डॉक्यूमेंट एक बार में पूरी किए जाएं जिससे आपको बार-बार किसी भी गैस एजेंसी के चक्कर में लगाने पड़े इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल मेंदेंगे।

जैसा कि आपको पता है कि देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कुछ इलाज 3.0 कैश कनेक्शन देने की शुरुआत देश में की जा चुकी है। इस गैस कनेक्शन के माध्यम से आपको 1600 रुपए प्रति कनेक्शन के हिसाब से बजट सरकार ने पास कर लिया है और इसमें आपको एक गैस सिलेंडर भी मुफ्त मिलता है और एक रिफिल भी मुक्त होता है साथ में नोट में गैस चूल्हा भी प्रदान किया जाता है। लेकिन जानकारी के अभाव में आप इस उजाला के कनेक्शन को नहीं ले पाते हैं लिए आज हम आपको इस पार्टिकल में पूरी जानकारी देंगे कि आप कैसे इस मुक्त गैस कनेक्शन को लेकर के अपने घर में धुएं से औरबेवजह की परेशानियों से दूर कर सकते हैं।

इस article में दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद में आपको कहीं भी किसी के पास भड़काने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप सीधी अपने नजदीकी किसी भी रिफिल सेंटर पर पहुंच करके आप अपना आवेदन दे सकते हैं और अपना आवेदन देने के पक्ष में उनके द्वारा मांगे डॉक्यूमेंट को भी दे सकते हैं किस आर्टिकल में हम आपको इतने डॉक्यूमेंट की जानकारी दे देंगे कि आपको कभी भी दोबारा फॉर्म भरने के लिए लौटना नहीं पड़ेगा क्योंकि एक बार में ही जब अपनी पूरी जानकारी पूरे डाक्यूमेंट्स लेकर के जाएंगे तो आपको फॉर्म फिल्लूप करने वाले कर्मचारियों के द्वारा सहयोग किया जाएगा और एक बार में ही आपका फॉर्म सेलेक्ट कर लिया जाएगा।

Table of Contents

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025: Features & Benefits

फ्रेंड्स आपको तो पता ही है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है.फ्री गैस कनेक्शन के दौरान आपको एक गैस सिलेंडर रिफिल किया हुआ और फ्री गैस मिल भी दिया जाता है। उजाला योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में पारंपरिक ईंधन जैसे गोबर कोयला लकड़ी से होने वाले हानियों से माताओं बहनों की आंखें तक चली जाती हैंउन्हें खाना होने में बहुत दिक्कत होती है उन्हें इस समस्या से दूर करने के लिए उन्हें बीमारियों से दूर करने के लिए इस योजना के माध्यम से मुक्त में यह गैस टेंडर और चूल्हा प्रदान किया जाता है।

सिलेंडर सुरक्षा जमा:

  • 2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए: 1850 रुपये
  • 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए: 950 रुपये
  • प्रेशर रेगुलेटर: 150 रुपये
  • एलपीजी नली: 100 रुपये
  • घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड: 25 रुपये
  • निरीक्षण/स्थापना शुल्क: 75 रुपये
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के साथ-साथ फ्री चूल्हा भी हितग्राहियों को दिया जाता है।

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025: Eligibility Criteria

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 गैस कनेक्शन लेने करने के लिए, हितग्राही निम्न श्रेणियों में से किसी एक की वयस्क महिला होनी चाहिए:

  • SC परिवार
  • ST परिवार
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी
  • अति पिछड़ा वर्ग
  • अंत्योदय अन्न योजना (AAY) लाभार्थी
  • चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां
  • वनवासी परिवार
  • द्वीपों और नदी द्वीपों में रहने वाले परिवार
  • SECC परिवार (AHL TIN)
  • 14-बिंदु घोषणा के अनुसार गरीब परिवार

आवेदन करने वाली  महिला की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और उसके घर में किसी भी ओएमसी से अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025: Required Documents

  1. eKYC
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. राशन कार्ड
  5. लाभार्थी और वयस्क परिवार के सदस्यों का आधार
  6. बैंक खाता संख्या और IFSC कोड
  7. परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए पूरक KYC
  8. पासपोर्ट साइज की फोटो

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025: Step-by-Step Process

  • pgov.in पर जाएं और होमपेज पर “Apply for New Ujjwala Connection” पर करें क्लिक
  • Indane Gas, Bharat Gas या HP Gas में से किसी भी एक का चयन करने के लिए “Click Here to Apply” पर क्लिक करें
  • “Register Now” पर क्लिक करें और अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करके “Proceed” पर क्लिक करें दें।
  • कनेक्शन का प्रकार (Ujjwala 2.0 New Connection अथवा Ujjwala 3.0 New Connection) चुनें।
  • मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें और ओटीपी वेरीफाई करें।
  • प्रवासी परिवार से संबंधित होने की स्थिति में Yes या No चुनें।
  • परिवार पहचान के लिए राशन कार्ड विवरण भरें और कैटेगरी का चुनाव करें।
  • सभी पारिवारिक, व्यक्तिगत, पता, और बैंक विवरण भरें और सिलेंडर का प्रकार चुनें, फिर घोषणा पत्र चुनकर “Submit” पर क्लिक करें।
  • रेफरेंस नंबर जनरेट करके निकटतम गैस एजेंसी पर जाएं।
  • संबंधित गैस एजेंसी में जाकर रेफरेंस नंबर दिखाकर गैस डायरी, Ujjwala Free Gas Stove 2025, और गैस सिलेंडर प्राप्त करें।
editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें