By
On:

Mp News: सीधी:रातों-रात काट दिया पूरा जंगल, वन विभाग की है मिली भगत 

Mp News:रातों-रात काट दिया पूरा जंगल, वन विभाग की है ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:रातों-रात काट दिया पूरा जंगल, वन विभाग की है मिली भगत

संजय टाइगर रिजर्व में अवैध लकड़ी कटाई का मामला

Mp News:सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, लेकिन अमरोला पंचायत के कुरचू टोला में कीमती सतकठा लकड़ी की अवैध कटाई हो रही है।  जहा मीडिया टीम ने इस अवैध कटाई का पर्दाफाश किया है जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर आदिवासी अंचल तहसील कुसमी के कुरचू टोला में एक कथित ठेकेदार ने भारी मात्रा में शाल के पेड़ों की कटाई कर लकड़ी का जखीरा तैयार किया। संवाददाता रजनीश मौर्या ने मौके पर पहुंचकर यह सब कैमरे में कैद किया।

 

Mp News:चौंकाने वाली बात यह है कि जिस टाइगर रिजर्व में बाहरी प्रवेश प्रतिबंधित है, वहां इतनी भारी कटाई किसके इशारे पर हो रही है? ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत ने कुछ पट्टेदारों को लकड़ी काटने की अनुमति दी थी, लेकिन ठेकेदार ने जंगल की भी लकड़ी काट ली।  पटवारी ने पुष्टि की कि कुछ पेड़ पंचायत की अनुमति से काटे गए, लेकिन तीन पेड़ फॉरेस्ट विभाग के भी काटे गए हैं। सवाल उठता है कि क्या ठेकेदार ने वन विभाग की एनओसी ली थी?

 

Mp News:मीडिया ने रेंजर, एसडीओ, और डीएफओ से संपर्क किया, लेकिन सभी ने जवाब देने से इनकार कर दिया। डीएफओ ने केवल इतना कहा कि मामले की जांच जारी है।

 

Mp News:इस चुप्पी से स्पष्ट होता है कि वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी की तस्करी हो रही है। नायब तहसीलदार ने जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन क्या यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा? रिजर्वMp News

Mp News:संजय टाइगर रिजर्व में अवैध कटाई और तस्करी का यह मामला वन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जांच कब तक पूरी होगी और क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी, यह देखना बाकी है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें