Mp News:ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि PM मोदी और CM मोहन यादव का ग्वालियर के विकास ओर प्रगति में में बड़ा योगदान है…केन बेतवा चंबल पार्वती लिंक कैनाल का योजना का महत्वपूर्ण लाभ ग्वालियर संभाग के किसानों को मिलेगा ओर किसान कृषि के क्षेत्र में और संपन्न होगा…वहीं कुंभ में स्नान करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा में तो जरूर कुंभ जाऊंगा।
Mp News:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि संभाग और पूरे प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को दिल से बहुत-बहुत शुभकामनाएं-बधाई भाजपा PM मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी और अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है, हमारी सभी अध्यक्षों से आशाएं-अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं मुझे पूरा विश्वास है कि तन मन के साथ पार्टी की विचारधारा है सेवा भाव की परंपरा का निर्वाह करेंगे।
Mp News:ग्वालियर के विकास और प्रगति में प्रधानमंत्री जी का और मुख्यमंत्री जी का जो सदैव एक योगदान रहता है मेले में भी RTO छूट दी गई है, विकास प्रगति का निरंतर चक्र हमारे ग्वालियर संभाग में भी चलता रहेगा केन बेतवा और चंबल पार्वती लिंक कैनाल का बहुत महत्वपूर्ण लाभ संभाग ग्वालियर संभाग को इस योजना से मिलेगा, किसान संपन्न होगा, कृषि की सिंचाई में बहुत बढोतरी होगी, और आने वाले समय में भी CM मोहन यादव और PM मोदी जी की सहायता से आगे बढ़ता रहेगा ।
Mp News:वहीं दिल्ली के राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहालय में भारतीय डाक विभाग द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय डाक संग्रहालय केवल डाक संग्रहालय नहीं है, लोगों की भावनाओं का एक की कुंजी है। आप अचंभित हो जाएंगे जो पुराने डाक टिकट का खजाना हमारे संग्रहालय में है उस जमाने का जब कोरल और सॉफ्टवेयर के आधार पर फोटोशॉप के आधार पर डाक टिकट डिजाइन नहीं होते थे लेकिन हाथ के ड्राइंग से डिजाइन होते थे और उनकी भव्यता रवींद्रनाथ टैगोर, बाबासाहेब अंबेडकर, सरदार पटेल, और महात्मा गांधी जी का डाक टिकट मौजूद है।
Mp News:मुझे बेहद खुशी हुई कि आज के जमाने के नौजवान भी इस अभियान में जुड़े हैं। हमारा विभाग लोगों के बीच में भावनाओं को संचार करने वाला विभाग है और डाक विभाग की भी प्रगति और विकास प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस आने वाले वर्ष से हम लोग सुनिश्चित करने जा रहे हैं… वहीं कुंभ में स्नान करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुस्कुराकर कहा मैं तो जरूर जाऊंगा कुंभ में स्नान करने आप भी जरूर चलिए।