Anupama 26 August 2024 Written Update: आपके मनपसंद टीवी सीरियल अनुपम पर सोमवारकी एक्सक्लूसिव एपिसोड मेंएक नहीं बल्कि ऐसे कईजबरदस्त ट्वीट आएंगे जिन्हें देखने के बाद में आपके दिमाग की नसें हिल जाएंगे
Anupama 26 August 2024 Written Update: 26 अगस्त को यदि आप सोच रहे हैं की अनुपम में क्या होने वाला है जो यकीनंदन यह दिन आपके लिए काफी शानदार और एक्सक्लूसिव रहने वाला है इस एपीसोड में कुछ ऐसे ट्वीट आएंगे जिन्हें देखने के बाद में आप चौंक जाएंगे.इस एपीसोड में आप देखेंगे कि मेघा अपने पति से डिस्कशन करती है कि प्रिया में इन दिनों काफी बदलाव आ रहा है.कृपया पहले काफी गुमसुम रहती थी लेकिन अब काफी खुश रहने लगी है.इस पर उसके पतिकहते हैं कि बच्चों में बदलाव आते रहते हैं तुम परेशान मत हुआ करो.इसी बीच उसके मन में कुछ डर सा आता है और वह अपने पति को कहती है कि चलो हम इस शहर को छोड़कर चलते हैं लेकिन उसके पति इस बात के लिए तैयार नहीं होते हैं.वही आध्या उनकी मां की बातों को समझती हुई कुछ ऐसा माहौल क्रिएट करेगी जिससे मेघा इसी शहर में रहने की सोचने लगे.
मेघा के घर में घुस जाएगी अनुपमा
वही अनुपम को एहसास हो जाता है कि उसकी बेटी मेघा इस घर में हो सकती है.अनुपमा 30 रुपए लौटाने के लिए मेरे घर में आती है तो मेघा उसे रहती है कि तो कितने पैसे लौटने के लिए क्यों आई हो तो अनुपमा जवाब देती है कि और बगल के घर में खाना पहुंचने आई थी इसी कारण उसने यह पैसे आपको देने के लिए आ गईहूं.इसी बीच अनुपमा प्यास लगने का बहाना करती है और जब मेघा उसे पानी लेकर के आती है तो अनुपमा बेहोश होने का नाटक कर देती है और नीचे गिर जाती है.उसे समय बाद उसे जब अच्छा लगता है तो मेघा उसे जाने के लिए कहती है तभी अनुपमा बहाना करते हुए अपना मोबाइल फोन नीचे गिरा देती है जैसे ही अनुपमा का मोबाइल फोन उठाने के लिए उसके पति झुकते हैं वैसे ही अनुपमाऔर आध्या की नजरे एक दूसरे से टकरा जाती हैं. अचानक अनुपमा सपना देखने लगती है और वह देखती है कि वह आध्या के गले लग गई है तभी मेघा उसके पीछे पड़ गई है और उसका पति उसे आद्या से छुड़ाने लगा है इसी बीच मेघा ने उसके ऊपर चाकू से भी हमला कर दिया है हालांकि यह सब कुछ सपना होता है और जैसी सपना टूटा है तो आद्या अनुपमा को चुप रहने के लिए कहती है और बातचीत करने से मना कर देती है
आध्या को कैसे छुड़ाएगी अनुपमा?
इधर सामने अपनी बेटी को देखने के बाद भी अनुपम कुछ नहीं कह पाती क्योंकि आध्या उसे चुप रहने के लिए इशारा कर देती है.लेकिन अब अनुपमा जान चुकी होती है कि उसकी बेटी इसी घर में रहती है.अनुपमा के सामने 24 घंटे उसकी बेटी का डरा सहमा चेहरा देखने लगता है.कैसे अनुपमा अपनी बेटी को मेघा के चंगुल से बाहर निकलेगी इधर यह सब हो रहा होता है और उधर शाह निवास में वनराज आधी रात को जाकर लीला बा जगाता है. लीला बा उससे पूछती है सब ठीक तो है इतनी रात में मुझे क्यों जाग रहे हो लेकिन थोड़ी देर में कहता है कि हमें मीनू की शादी कर देनी चाहिए
वनराज करवा देगा मीनू की शादी
असल में वनराज ने मीनू और सागर के बीच हो रहे रोमांस को देख लिया था और यह बात उसके दिमाग में बैठ गई है कि किस तरीके से मिलो के हाथ को पीले करके इस घर से भेजदे.वनराज लीला से कहेगा कि मीनू उसकी जिम्मेदारी है और वह अपनी बहन को निराश नहीं कर सकता हैअब वह कहेगा कि जल्द से जल्द एक अच्छा लड़का की खोज करके मैंने कुछ शादी करवा देना चाहता हूं लीला भी अपने बेटे की इस बात पर राजी हो जाएगी