By
On:

Mp News:पत्नी के सामने ई रिक्शा चालक को चाकू मार कर उतारा मौत के घाट

पत्नी के सामने ई रिक्शा चालक को चाकू मार कर ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

पत्नी के सामने ई रिक्शा चालक को चाकू मार कर उतारा मौत के घाट

Mp News: ई-रिक्शा चालक को बाईक सवार युवकों ने पत्नी के सामने चाकू से हमला कर की हत्या, हमलावर बोले पुलिस ने जाकर कहना चाकू मारकर ली जान

Mp News:जबलपुर में बाईक सवार 2 बदमाशों ने पत्नी के सामने ही पति की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक ई-रिक्शा चालक है और अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवाकर घर लौट रहा था। घटना गोहलपुर पानी की टंकी के पास देर रात हुई।

Mp News: ई-रिक्शा की बाइक से मामूली टक्कर हुई, लेकिन बाईक सवारों ने विवाद बढ़ाते हुये चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने हमला करने के दौरान ई-रिक्शा चालक को कहा कि अब पुलिस के पास जाकर कहना कि चाकू मारकर जान ले ली।

बाईक से टकराये ई-रिक्शा पर विवाद,चाकूओं से गोदकर हत्या

Mp News:गोहलपुर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड क्षेत्र में रहने वाला 28 वर्षीय मकबूल उर्फ टिंगू अंसारी ई-रिक्शा चालक है। बीती रात मकबूल उर्फ टिंगू अंसारी पत्नी और बच्चे को लेकर ससुराल से वापस घर लौट रहा था। तभी अमखेरा रोड पर गोहलपुर पानी की टंकी के पास उसका ई-रिक्शा एक बाईक से टकरा गया।

Mp News: बाइक सवरों ने मकबूल से विवाद करते हुये टक्कर के कारण बाइक में नुकसान की बात कही, और बदमाशों ने ई रिक्शा चालक से पैसे मांगे तो मकबूल ने देने से इंनकार कर दिया, जिस पर विवाद बढ़ गया। बाइक सवार बदमाशों ने चाकू निकला और मकबूल पर ताबड़तोड़ वार कर लहुलुहान कर दिया। जिसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए नजदकी अस्पताल ले जाया गया,जहाॅ डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बदमाशों से रहम की भीख मांगती पत्नी के सामने की पति की हत्या

Mp News:ई-रिक्शा और बाइक की मामूली टक्कर में हुये विवाद में बदमाशों ने पत्नी के सामने ही पति मकबूल की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। पत्नी आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही और बदमाश चाकू से वार करते रहे और कहते रहे कि अब पुलिस के पास जाकर कहना कि चाकू मार कर जान ले ली। मकबूल की मौत के बाद देर रात तक परिजनों और पड़ौसियों ने गोहलपुर थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Mp News: घटना की चश्मदीद पत्नी ने पति को बचाने मदद की आवाज लगाई, वह चीखती रही कि मत मारो लेकिन वे नहीं रुके। चाकू चलाते रहे और उसे धक्का देकर भाग गए। पत्नी का कहना है कि बुलेट सवार दोनों बदमाश शराब के नशे में थे। वह उन्हें नहीं पहचानती।

पुलिस बदमाशों की पतासाजी में जुटी-

Mp News:गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को के मुताबिक सूचना मिलने घटना स्थल पर पहुंचकर जाॅच पड़ताल की। राहगीरों और आस पास के लोगों से पूछताछ की गई है। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे है। आरोपियों की पतासाजी के साथ ही उनकी जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें