राव सागर तालाब बगल में गायो की हो रही दुर्दशा
Mp News:सीधी जिले मे आए दिन गायो की दुर्दशा को लेकर ख़बरें निकलना आम बात हो गई है, प्रशासन कार्यवाही के नाम पर निरीक्षण के अलावा कुछ नहीं कर रही है!
Mp News:दरअसल मामला चुरहट नगर परिषद के वार्ड 14 का जंहा लोगों द्वारा बाड़ा बनाकर 50 ज्यादा गायो को बंधक बनाकर रखा गया है , आज दिनांक को लगभग 1:30 उस बाड़े में हमारे प्रतिनिधि जायजा लेने पहुचे तो सभी गाये बाड़े के अंदर बिना चारा भूसा के कैद थी, और जब वार्ड वासियों से पूछताछ की गई तो नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि यहां गायो को कई दिनों से कैद करके रखा गया है ना गायों को चारा भूसा दिया जा रहा है और ना ही पानी, कारण प्रतिदिन दो से तीन गायों की मौत हो रही है उसके बाद गाय के शव को नकवेल में स्थित राव सागर तालाब में फेंक दिया जाता है जहां पर आवारा कुत्ते उनके मांस को खा रहे हैं जिसके कारण अनेको प्रकार की बीमारी होने का खतरा आम जनमानस के ऊपर बना हुआ है
Mp News:अन्ना ग्रामीणों ने बताया कि यह 2 से 3 साल पहले से समूह द्वारा इन पशुओं को देखभाल करने के लिए यह बाड़ा बनाया गया था, लेकिन बाद में इस समिति के मुखिया लगातार बदलते रहे और अब हाल ऐसा है कि ना तो गौ माता को चारा मिल रहा है और ना ही पानी, ऐसे में गोवंश की दुर्दशा तो हो ही रही है साथ में राव सागर तालाब दूषित हो रहा है उसके साथ-साथ नगर परिषद के तीन वार्ड 12 13 14 गंदगी से उत्पन्न होने बीमारियों से प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है
Mp News:इस संबंध में चुरहट के अनविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेश द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम तत्काल नायब तहसीलदार और चुरहट थाने को सूचित कर इसकी जानकारी का पता लगते हैं और उचित कार्यवाही करते हैं